न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : चिरैया- मोतीहारी/ बिहार :
प्रखंड पीएचसी के परिसर में आशा कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों के तानाशाही रवैये के ख़िलाफ़ धरना दिया। आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि पदाधिकारी रुटीन से हटकर भी जबरन कार्य लेते हैं। विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जैसी महामारी में कार्य करने के बावजूद भी उन्हें अभी तक उनका मेहनताना नही मिली है।
वही आशा कार्यकर्ताओं के बुलावे पर पहुँचे चिरैया विधान सभा के राजद के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव गरीब- गुरुबों व मजदूर-किसानों के दमदार आवाज। उन्होंने कहां की आशा कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नही किया जाएगा। वही राजद की सरकार बनी तो वे आशा कार्यकर्ताओं के लिए मानदेय सुनिश्चित कराने का प्रयास करेंगे।
मौक़े पर चिरैया प्रखंड के कॉग्रेस अध्यक्ष उमा शंकर यादव, राजद के प्रखंड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर, मोहन मुखिया, जयप्रकाश शाह, दीनानाथ यादव, ललन शाह, और ताराचंद्र यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।