
न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : नई दिल्ली
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह
*भारतीय रेलवे ने अब से स्टेशनों, रेलगाड़ियों और अपनी संपत्तियों पर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी बनाने को लेकर ऐसे लोगों पर सख्ती करने जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे ने ब्लॉगर और यूटूयबर्स से आग्रह किया है. रेलवे ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए कृपया स्टेशनों की ना तो फोटो खींचे और ना ही इनके वीडियो बनाएं. बता दें, रेलवे ने यह फैसला पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई ज्योति मल्होत्रा केस को देखते हुए लिया है.*
भारतीय रेलवे ने अब से स्टेशनों, रेलगाड़ियों और अपनी संपत्तियों पर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी बनाने को लेकर नए आदेश जारी किए हैं. जानकारी के मुताबिक रेलवे अब ऐसे लोगों पर सख्ती करने जा रहा है. इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे ने ब्लॉगर और यूटूयबर्स से आग्रह किया है. रेलवे ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए कृपया स्टेशनों की ना तो फोटो खींचे और ना ही इनके वीडियो बनाएं. बता दें, रेलवे ने यह फैसला पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई ज्योति मल्होत्रा केस को देखते हुए लिया है.
न्यूज़ टुडे टीम से बात करते हुए रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (आईएंडपी) दिलीप कुमार ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर व्यावसायिक वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध है, अगर कोई ऐसा करना चाहता है तो उसे पहले प्राधिकरण से अनुमति लेनी होगी.
इसी फैसले पर पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीप्तिमय दत्ता ने कहा कि सुरक्षा उपाय पहले से ही लागू हैं, जिसके तहत संबंधित प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना स्टेशनों या किसी भी रेलवे संपत्ति पर फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी की अनुमति नहीं है. दत्ता ने आगे कहा कि इस तरह के मामले में रेलवे का नियम पहले से ही है, जिसके तहत पूर्वी रेलवे रेलवे से संबंधित किसी भी स्थान पर फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करने से पहले निर्धारित नियमों का पालन करने का निर्देश दे रहा है.
उन्होंने कहा कि अब हम ऐसे नियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी इसका उल्लंघन न करे. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए निर्धारित मानदंड और रेल मैनुअल हैं जिनका पालन करना होगा.
रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि अब सभी स्टेशनों पर और निगरानी बढ़ाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी महत्वपूर्ण स्टेशनों की विस्तृत फोटो ना खींच पाए.