
न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :
रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★दुकान के पीछे दीवार में सेंद फोड़ कर बर्तन का कुछ आइटम वही फेक दिया है। वही लॉकर में रखा पांच किलो चांदी और 100 ग्राम सोना साथ मे लगभग 25 हजार का बर्तन चुरा ले गया हैं। घटना की सूचना नगर थाना को दिया लेकिन काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आवेदन की प्रक्रिया कि जा रही हैं।★
मोतिहारी में चोरों की नजर इन दिनों सोना चांदी के दुकानों पर टिकी है। लगातार एक के बाद एक सोना चांदी के दुकान में कभी शटर काट कर तो कभी सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। ताजा मामला मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र से कुंवारी देवी चौके के पास ‘खुशी’ सोना चांदी और बर्तन के दुकान में सेंधमारी कर लगभग सात लाख रुपए की संपत्ति चूरा कर ले गए, घटना की सूचना देने के करीब दो घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
खुशी ज्वेलर्स के मालिक शत्रुधन प्रसाद ने बताया की वह कल रात में दुकान बंद कर घर चला गया था, सुबह में मकान मालिक का बेटा फोन कर बताया कि आपके दुकान में चोरी हो गई हैं। जब पहुंचा तो देखा की दुकान के पीछे दीवार में सेंद फोर कर बर्तन का कुछ आइटम वही फेक दिया है। वही लॉकर में रखा पांच किलो चांदी और 100 ग्राम सोना साथ मे लगभग 25 हजार का बर्तन चुरा ले गया हैं। घटना की सूचना नगर थाना को दिया लेकिन काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आवेदन की प्रक्रिया कि जा रही हैं।
क्या कहते है नाका दो प्रभारी केके यादव
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर जांच करने पहुंचे नाका दो प्रभारी केके यादव ने बताया की चोरी की घटना हुई है। जांच शुरू कर दिया गया डॉग स्क्वायड की टीम बुलाने का प्रयास किया जा रहा हैं।