न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :
आशीष राज, स्थानीय संपादक, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★बिहार में अपराध निवारण को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य में वामपंथी उग्रवादी (नक्सली) संगठनों और अपराधियों के इंटर स्टेट गिरोह के खिलाफ बड़े स्तर पर ऑपरेशन की शुरुआत होगी। इसको लेकर बिहार पुलिस ने दो स्तरों पर ऑपरेशन चलाने की कवायद शुरू कर दी है।★
बिहार में अपराधियों के काले मंसूबों को लगाम लगाने को लेकर डीजीपी आर. एस भट्टी पूरे फार्म में आ गए हैं। इसको लेकर अब वो पुलिस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी देना शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में अब बिहार के डीजीपी ने आदेश जारी कर दो आईपीएस अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। डीजीपी भट्टी के तरफ से यह आदेश राज्य में वामपंथी संगठनों और अपराधियों के इंटर स्टेट गिरोह के खिलाफ तेज ऑपरेशन करने को लेकर जारी किया गया है।
दरअसल, बिहार में अपराध निवारण को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य में वामपंथी उग्रवादी (नक्सली) संगठनों और अपराधियों के इंटर स्टेट गिरोह के खिलाफ बड़े स्तर पर ऑपरेशन की शुरुआत होगी। इसको लेकर बिहार पुलिस ने दो स्तरों पर ऑपरेशन चलाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी को लेकर एडीजी ऑपरेशन सुशील मान सिंह खोपड़े ने एक डीआईजी और एक एसपी की मांग की। डीजीपी ने बिना देर किए उसी दिन एसटीएफ को डीआईजी और एसपी दे दिया। डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने आदेश जारी कर बिहार पुलिस के दो IPS अधिकारियों जयंतकांत और संजय कुमार सिंह अब विशेष कार्य बल का काम सौंपा है।
एडीजी की डिमांड पर डिप्यूट किये दो अफसर
एसटीएफ में पहले से टेक्निकल सेल, डाटा बैंक सेल, आर्म्स सेल काम कर रहा है। हाल ही में नारकोटिक्स से संबंधित अपराध और ऑटो थेफ्ट से संबंधित अपराध एवं जेल से संबंधित सूचनाओं का सेल गठन किया गया है। राज्य और राज्य से बाहर के अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई किया जाना भी आवश्यक है। इसके लिए अभियान चलाने की तैयारी है। ऐसे में एडीजी ऑपरेशन सुशील मान सिंह खोपड़े ने 3 जनवरी को डीजीपी को पत्र लिखकर एक डीआईजी और एक एसपी स्तर के अधिकारी को प्रतिनियुक्त करने को कहा। एडीजी ऑपरेशन की डिमांड पर डीजीपी ने तुरंत ही बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के उपमहानिरीक्षक जयंत कांत और आतंकवाद निरोधक दस्ता के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त कर दिया है। अब यह दोनों अधिकारी एसटीएफ का काम भी देखेंगे।
बता दें, जयंतकाल हाल को हाल में ही डीआईजी में प्रोन्नति मिली है। वे मुजफ्फरपुर के एसएसपी थे। 31 दिसंबर को स्थानांतरित कर बिहार विशेष शस्त्र पुलिस का डीआईजी बनाया गया है। वहीं संजय कुमार सिंह भोजपुर के एसपी थे। इन्हें भी 31 दिसंबर को भोजपुर से स्थानांतरित कर एटीएस में पदस्थापित किया गया है।