न्यूज़ टुडे टीम अपडेट :मोतिहारी (बिहार)
बिहार के मोतिहारी में ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान अवधेश पुरी कॉलोनी में धूमधाम से भारतीय दलित साहित्य अकादमी के तत्वधान में संविधान दिवस मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिला प्रभारी मनोज कुमार अकेला तथा संचालन जिला के अध्यक्ष सुरेंद्र राम ने किया।
इस अवसर पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय जगाराम शास्त्री ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान लिख करके समाज में समता का अधिकार दिया और समाज के सभी वर्गों के लिए उचित सम्मान दिया और अधिकार दिया आज उसी संविधान की बदौलत खास करके अनुसूचित जाति के लोग आज बुलंदियों को छू रहे हैं अगर बाबा साहब संविधान नहीं लिखे होते तो हमारी हालत बद से बदतर होती बाबा साहब के संविधान के बदौलत हम अपने समाज और अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष करके आगे बढ़ रहे हैं। बाबा साहब ने जो शिक्षा का दीप जलाया आज उसी शिक्षा रूपी हथियार से आज हम लोग समाज में एकता और भाईचारे को आगे बढ़ा कर बाबासाहेब के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए आज भारतीय दलित साहित्य अकादमी कार्य कर रही है। श्री शास्त्री ने आगे कहा कि आज के दिनों में दलित समाज पर अत्याचार बड़ा है इसे रोकने के लिए हम सभी लोगों को एकता के सूत्र में बंधना होगा क्योंकि बाबा साहब ने संविधान में हमें वह ताकत और अधिकार दिया है जिसके बल पर हम अपने समाज को आगे बढ़ा सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रभारी मनोज कुमार अकेला ने कहा कि बाबा साहब ने जो शिक्षा का अधिकार दिया है और बाबासाहेब ने कहा कि शिक्षा ही वह दूध है जिसे जो पिएगा वह दहाड़े गा इसलिए अपने समाज में जो जहां है अपना और अपने पड़ोसियों को शिक्षित करने का कार्य करें और एकता के सूत्र में बांधने का भी प्रयास करें निश्चित रूप से जो आने वाला कल आपका होगा और अपने समाज के लिए स्वर्णिम भविष्य होगा। श्री अकेला ने कहा कि अभी सब कुछ के बावजूद आर्थिक आजादी आना बाकी है इसलिए शिक्षा एकता के साथ-साथ आर्थिक रूप से हमें मजबूत बनना पड़ेगा यह तभी संभव होगा जब हम बाबासाहेब के सपनों को पूरा करने के लिए हम संघर्ष के लिए सड़कों पर उतरे नहीं तो बहुत सारे बहरूपिया हमारे संविधान को क्षति पहुंचाना चाहते हैं। ऐसे तत्वों से निपटने के लिए हम लोगों को संघर्ष करना ही पड़ेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय दलित साहित्य अकादमी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती अलीशा सिन्हा ने कहा कि बाबा साहब ने जो संविधान लिखा वह पूरी दुनिया में सबसे बड़ा संविधान है जिसमें भारत के सभी समाज सभी वर्गों और सभी धर्मों के लिए बराबरी का अधिकार मिला है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला के महासचिव श्री गणेश केसरी जी ने संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहब ने जो संविधान लिखा उसके बाद ही सही रूप से हम लोगों को आजादी मिली है। ऐसे महामानव को हमेशा याद किया जाएगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर प्रत्याशी सगीर आलम ने कहा कि आज भारत के संविधान की बदौलत हम सभी को आजादी देखने को मिल रही है भारत का संविधान नहीं होता तो हम लोगों को आजादी नहीं मिलती आज देश में संविधान खत्म करने का जो कुचक्र हो रहा है इसके लिए हमें सचेत रहना चाहिए। इस कार्यक्रम को मुख्य रूप से रामप्रवेश कुमार, हिरामुनी पासवान, राजीव रंजन, आशीष रंजन, श्री कुमार पासवान, संजय कुमार सुकेश पासवान ,बच्चा पासवान ,रंजन सिंह ,मोहम्मद सरफुद्दीन मोहम्मद चांद बाबू अधिवक्ता आदि लोगों ने संबोधित किया।