न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
जिले के पत्रकारों की एक बैठक आज पत्रकार भवन में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से पत्रकारों की एक समन्वय समिति गठित की गई ताकि जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके और फर्जीवाड़ा करने वाले पत्रकारों से इस जिले को मुक्ति दिलाई जा सके। इस क्रम में पत्रकारों ने सर्वसम्मति से संजय कुमार ठाकुर को संयोजक और विनोद कुमार सिंह को सह संयोजक नियुक्त किया गया। इस बैठक में सभी अखबारों के और सभी प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक चैनल के प्रतिनिधि मौजूद थे। अगली बैठक फिर से प्रस्तावित है जिसमें सभी अख़बारों और सभी इलेक्ट्रॉनिक चैनल के अलावा जिले के सभी वरिष्ठ पत्रकारों की मौजूदगी में कार्यसमिति का गठन किया जाएगा।
बैठक में फर्जी पत्रकारों की बढ़ती संख्या और प्रशासन एवं राजनेताओं द्वारा उसे दिए जा रहे संरक्षण पर गहरी चिंता जताई गई और निर्णय लिया गया कि जल्दी ही सभी सम्मानित अखबारों के तथा एलेक्ट्रौनिक चैनलों के जिला ब्यूरो प्रभारियों द्वारा अपने – अपने संवाददाताओं की सूची समन्वय समिति के शिष्टमंडल द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान को सौंपी जाएगी ताकि फर्जी पत्रकारों की सही पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि पत्रकार समन्वय समिति के नेतृत्व में पत्रकारों का एक शिष्टमंडल जल्दी ही जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान से भेंट करेगी और उन्हें निर्णय लिए गए प्रस्तावों से अवगत कराएगी।
सर्वसम्मति से पत्रकारों ने यह फैसला लिया कि जिला समाहरणालय में सरकार द्वारा निर्मित पत्रकार क्लब अभी तक पत्रकारों को नहीं सौंपा गया है। उस पत्रकार क्लब के भवन में दूसरा कार्यालय चलाया जा रहा है। जो पत्रकारिता के लिए उचित नहीं है। निर्णय लिया गया कि जिलाधिकारी से मांग की जाए और सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए निर्मित प्रेस क्लब भवन को पत्रकारों के हवाले किया जाए। यह भी निर्णय लिया गया कि पहले से निर्मित पत्रकार भवन जो नगर भवन और बांग्ला स्कूल के मध्य स्थित है का सौंदर्यीकरण की मांग भी जिलाधिकारी से की गई है। उसकी मिट्टी भराई, चारदीवारी का निर्माण, वृक्षारोपण, भवन का विस्तार आदि कराया जाए।
बैठक में जिले भर में बड़ी संख्या में फर्जी पत्रकारों की भीड़ पर चिंता जताई गई और जिले की निष्पक्ष और सकारात्मक पत्रकारिता को अक्षुण्ण बनाए रखने की मांग जिलाधिकारी से की गई। जिले में जो पत्रकारिता का मानदंड स्थापित है, उसके साथ लगातार इन फर्जीवाड़ा करने वाले वाजिब पत्रकार एवं पत्रकारिता के साथ मजाक बना रखें है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला अधिकारी और जिला के पुलिस अधीक्षक से पत्रकारों का शिष्टमंडल संपर्क करेगा और फर्जी पत्रकारों से जिले को बचाने की अपील करेगा।
बैठक में नरेंद्र झा, राजन दत्त द्विवेदी, अरूण तिवारी, अशोक वर्मा, सुदिष्ठ नारायण ठाकुर, अंजनी अशेष, व अरुण मिश्रा, अमित कुमार ,बृजेश कुमार झा, सचिन पांडे, रंजीत कुमार पांडे, अंशु कुमार प्रशांत प्रशांत कुमार अरविंद कुमार, आनंद प्रकाश समेत बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय के सम्मानित पत्रकार साथी मौजूद थे। बैठक में दैनिक भास्कर और एक टीवी चैनल के दफ्तर वह पत्रकारों के आवास पर की गई छापेमारी की कड़ी निन्दा की गई और केन्द्र सरकार पर दमनात्मक कार्रवाई कर निष्पक्ष पत्रकारिता को दबाने का कुत्सित प्रयास करने का आरोप लगाया। बैठक की अध्यक्षता वरीय पत्रकार संजय ठाकुर ने की। अध्यक्ष संबोधन के बाद बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।