न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
विधानमंडल के मानसून सत्र में सात विधेयक पेश होंगे। राज्य सरकार ने इसकी तैयारी कर ली है। इनमें तीन नए विधेयक पेश होंगे, जबकि तीन विधेयकों में संशोधन का प्रस्ताव है। इन विधेयकों में बिहार पंचायती राज संशोधन विधेयक 2021, बिहार खेल विश्वविद्यालय विधेयक 2021, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2021, बिहार राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय विधेयक 2021, बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2021 और बिहार माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2021 शामिल है। विधानसभा में इसके लिए 27 व 28 जुलाई की तिथि निश्चित की i/r है।
विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से होना है। पांच दिनों के सत्र में राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्यों के लिए दो दिन आरक्षित रखे गए हैं। 26 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2021-22 का प्रथम अनुपूरक पेश होगा जबकि 29 जुलाई को इस पर वाद-विवाद, मतदान होगा। इसके बाद विनियोग विधेयक पेश होगा। सत्र के अंतिम दिन 30 जुलाई को सदन में गैर सरकारी संकल्प पेश होंगे।
सुरक्षा में तैनात रहेंगे 35 मजिस्ट्रेट व 35 पुलिस पदाधिकारियों के साथ 700 जवान
मानसून सत्र के दौरान सोमवार से विधानमंडल परिसर के अंदर और बाहर 35 प्वाइंट पर 35 मजिस्ट्रेट, 35 पुलिस पदाधिकारी के साथ 700 से अधिक पुलिस जवान तैनात रहेंगे। पूरे इलाके में धारा 144 लागू किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भ्रमणशील होकर निगरानी करेंगे।
वहीं, एडीएम विधि व्यवस्था और एसपी पूरे इलाके की मॉनिटरिंग करेंगे। आदेश का उल्लंघन करने वाले सख्त कार्रवाई होगी। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने विधानमंडल परिसर में प्रतिनियुक्त प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की।
डीएम ने बताया कि सत्र के दौरान गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन पर रोक रहेगी। विधानमंडल परिसर इलाके में धारा 144 लागू रहेगा। पूरब में आर ब्लॉक, दक्षिण में रेलवे लाइन, पश्चिम में हवाई अड्डा, उत्तर में विश्वेश्वरैया भवन तक धरना-प्रदर्शन, जुलूस, लाउडस्पीकर बजाने, हथियार लेकर चलने आदि पर रोक है। आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी।
आज महागठबंधन के प्रदेश अध्यक्षों व नेताओं की 10 सर्कुलर रोड में बैठक
महागठबंधन के दलों के प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं की बैठक रविवार को शाम में 10 सर्कुलर रोड में होगी। विधानसभा के मानसून सत्र के मद्देनजर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने यह बैठक बुलायी है। इसमें कांग्रेस, माले, सीपीआई और सीपीएम के नेता भी शामिल होंगे।
राज्य की कानून व्यवस्था, कोरोना काल में सरकारी व्यवस्था, बाढ़ के हालात समेत कई मुद्दों पर सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनेगी। वहीं कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के सरकारी आवास 27 हार्डिंग रोड में बुलायी गई है जिसमें सभी विधायक और विधान पार्षद शामिल होंगे। इसमें कांग्रेस राज्य में शराबबंदी को फेल होने और बालू की लूट समेत अन्य कई मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगने की रणनीति बनाएगी।