न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित राधा कृष्ण भवन सभा कक्ष में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) समारोह की तैयारियों को लेकर एक बैठक हुई। बैठक में जिला के प्रबुद्ध नागरिक, समाज सेवी, जिला स्तरीय पदाधिकारी ने भाग लिया।
जिलाधिकारी श्री शीर्षत ने कहा कि इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा 15 अगस्त मनाने हेतु गाइडलाइन दिया गया है। इस गाइडलाइन के अनुरूप ही यह पर्व मनाया जाएगा।
● कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बच्चे एवं वृद्ध कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल।
● कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम जनता को नहीं किया जाएगा आमंत्रित।
● मुख्य समारोह में भाग लेने वाले महानुभावों को ई-कार्ड के माध्यम से किया जाएगा आमंत्रित।
●स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को नहीं किया जाएगा आमंत्रित।
●स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अधिकतम 7 से 8 झांकियों का ही प्रदर्शन किया जाएगा।
●मुख्य समारोह के परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रखने का दिया गया निर्देश।
●स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर किसी भी तरह का नहीं किया जाएगा सांस्कृतिक कार्यक्रम।
●मुख्य समारोह स्थल पर आगंतुकों, वाहन, स्टेज, पोडियम आदि के लिए थर्मल इमेजिंग तथा सैनिटाइजेशन की पूरी रहेगी व्यवस्था।
●स्वतंत्रता दिवस समारोह का लाइव प्रदर्शन सोशल मीडिया फेसबुक वेबकास्ट के माध्यम से किया जाएगा।
● मुख्य समारोह का लाइव टेलीकास्ट, आम जनता अपने घरों से देखेंगे
उन्होंने कहा कि जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक खेलकूद के कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को शामिल नहीं करने का निर्णय बैठक में लिया गया। इस वर्ष मुख्य समारोह तथा झंडोत्तोलन कार्यक्रम पूर्व वर्ष की भांति गांधी मैदान स्टेडियम, मोतिहारी में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कोविड-19 संक्रमण की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने हेतु स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 में आगंतुकों की संख्या को सीमित रखने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानी एवं वरिष्ठ/ वृद्ध नागरिकों को भी आमंत्रित नहीं करने का निर्णय लिया गया है।
जिलाधिकारी महोदय ने नगर आयुक्त को गांधी मैदान स्टेडियम की साफ-सफाई का पुख्ता इंतजाम रखने का निर्देश दिया उन्होंने नजारत उप समाहर्ता एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल गया को निर्देश दिया कि गांधी मैदान स्टेडियम में जलजमाव एवं गड्ढों को भरवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिया कि मुख्य समारोह में किसी भी स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा।