न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
बिहार में जदयू में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, अंदर से मचे तूफान के बीच 12 घण्टा पहले जारी बिहार प्रदेश अध्यक्ष के पत्र को उन्हीं के द्वारा फिर से संशोधित करना बहुत कुछ इंडिकेट कर रहा है। वर्चुअल बैठक के बाद दल के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह जब मीडिया से मुखातिब हुए तो उनका दर्द सीधे छलक गया।
ज्ञात हो कि जेडीयू के पदाधिकारियों की बैठक में रविवार को पार्टी से जुड़े सभी नेता शामिल हुए. वर्चुअल मीटिंग के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया.
इससे पहले उन्होंने कार्यक्रम के बारे में चर्चा की. कहा कि इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि पार्टी बूथ स्तर पर, घर-घर जाकर अपने संगठन को मजबूत करेगी. उन्होंने कहा कि हमारे नेता (नीतीश कुमार) ने बिहार के लिए जो भी किया उसके बारे पार्टी लोगों को उससे अवगत कराएगी.
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने के बाद आरसीपी सिंह ने पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया. नीतीश कुमार की ओर से बधाई नहीं मिलने और संबंधों को लेकर जुड़े सवाल पर आरसीपी ने कहा कि पति-पत्नी, गुरु-शिष्य, माता-पिता और पिता-पुत्र के रिश्तों को परिभाषित नहीं किया जाता है. नीतीश कुमार और उनका संबंध 23 वर्षों का है.
उन्होंने कहा कि वह एक आईएएस ऑफिसर के रूप में आए थे. वह नीतीश कुमार के पीएस थे और आज उन्हीं के साथ रहकर मंत्री तक बने हैं. इसलिए संबंधों को लेकर कयास नहीं लगाना चाहिए.
आरसीपी सिंह ने कहा, “यह ऊपर वाले की कृपा है और मैंने जो भी काम किया है आज तक उसे मन से किया है और जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष बना, नेता सदन भी रहा, उपेंद्र कुशवाहा के आने के बाद उन्हें पार्लियमेंट्री बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया. अब मंत्री बन गया हूं और मंत्री के काम को भी बखूबी करुंगा. संगठन का काम भी मजबूती से करुंगा, लेकिन निश्चित रूप से अगर पार्टी तय करेगी तो मैं यह जिम्मेदारी किसी मजबूत साथी को दे दूंगा.”
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह जल्द ही अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ देंगे. पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की अहम बैठक में इस बात के स्पष्ट संकेत मिले हैं. दरअसल आरसीपी सिंह के इस बैठक में वर्चुअल मोड में दिल्ली से जुड़े थे. इस बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने कई बार उपेंद्र कुशवाहा की चर्चा की. उपेंद्र कुशवाहा जिस तरह बिहार दौरे पर निकले हैं. उसकी चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने उनके काम को सराहा.
नीतीश कुमार की तरफ से कुशवाहा के निकले यह शब्द इस बात का संकेत हैं कि आगे उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. केंद्र में आरसीपी सिंह के मंत्री बनने के बाद लगातार जेडीयू के अंदर खाने से यह खबरें आ रही हैं कि आरसीपी सिंह की जगह उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
हालांकि प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद दिल्ली में आरसीपी सिंह से भी आज मीडिया ने यही सवाल पूछा आरसीपी सिंह ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है. वह उसे बखूबी निभाते हैं. जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पहले वह राज्यसभा में सदन के नेता थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी संभाली. पार्टी ने राज्यसभा में रामनाथ ठाकुर को नेता बनाया. अब वह पार्टी के फैसले पर केंद्र में मंत्री बने हैं. केंद्र में मंत्री बनने के बाद आगे पार्टी जो तय करेगी वह स्वीकार करेंगे.
आरसीपी सिंह ने कहा कि वह संगठन के लिए काम करते हैं और आगे भी करते रहेंगे. पार्टी जो जिम्मेदारी देती है. भगवान के आशीर्वाद से वह उस जिम्मेदारी को बखूबी पूरा भी करते हैं.