न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : आदापुर- मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
★नाकेबंदी के दौरान 75 किलो गांजा सहित एक नेपाली तस्कर को किया गया है गिरफ्तार, एसएसबी 71 वी वाहिनी के कमांडेंट देवानंद के कुशल मार्गदर्शन में एवं सहायक कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव के नेतृत्व में करवाई अंजाम दिया गया★
पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 71वी वाहिनी के कमांडेंट देवानंद एवं कोरैया कैंप प्रभारी अंसल श्रीवास्तव को मिली गुप्त आसूचना के आधार पर की गई कारवाई में बड़ी सफलता मिली है।
सूचना के आधार पर रात भर नाका लगा कर सहायक कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव के द्वारा स्वयं भाग लेकर इस कारवाई में रात 3 बजे भारी मात्रा में 74 किलो गाजा सहित एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार तस्कर का नाम सोना लाल महतो उम्र 52 वर्ष, जो नेपाल के बारा जिले के सिमरौंगढ़ निवासी बताया जा रहा है।
वहीं सहायक कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव ने बताया कि आसूचना के आधार पर मैं स्वयं पूरी रात बॉर्डर पर नाका लगाकर करीब 3:00 बजे भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए नेपाली नागरिक को 74 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में भारत नेपाल सीमा के कोरैया चौकी के प्रभारी सहायक सेनानायक अंसल श्रीवास्तव के द्वारा कई बड़ी कार्यवाहीयों को अंजाम दिया गया है जिससे तस्करों में खलबली मच गई है तथा सीमा पर धीरे-धीरे शांति स्थापित होती जा रही है जितनी भी कार्यवाही अभी तक हुई है उसमें सहायक सेनानायक के द्वारा स्वयं जवानों के साथ भाग लिया है जिससे जवानों का मनोबल भी काफी ऊंचा हो चुका है यही कारण है कि भारत नेपाल सीमा के कोरैया चौकी के अंतर्गत जितने भी पोस्ट बनाए गए हैं उन सभी पोस्टों पर जवानों के द्वारा 24 घंटे निगरानी की जा रही है।