न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
जाली दस्तावेज से धोखा खड़ी कर जमीन पर कब्जा करने एवं रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरियन छपरा निवासी हिमांशु कुमार ने पुलिस को आवेदन दिया है। दिए आवेदन में उसने बताया है कि सैद नगर गांव में 29 अप्रैल को गिरिजा देवी से खाता 24, खेसरा 267, रकबा 5 कट्ठा 3 धूर जमीन रजिस्ट्री करवाया।
रजिस्ट्री के उपरांत उक्त जमीन का चारदीवारी के अंदर 11 जून को निर्माण कार्य करवा रहा था। इसी क्रम में सैद नगर निवासी छोटन साह,अच्छेलाल साह, बसंतीलाल साह, राजेश पटेल सहित अन्य लोगों ने गाली गलौज करते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया। मेरे द्वारा यह पूछे जाने पर कि यदि इस जमीन के मालिकाना हक हक से संबंधित कोई वैध दस्तावेज आपके पास है तो उसे मेरे समक्ष दिखाएं मै जमीन से हट जाऊंगा।
इसके बाद अभियुक्तों के द्वारा जमीन रजिस्ट्री से संबंधित दस्तावेज की प्रति मुझे सौंपी गई जिसका रजिस्ट्री कार्यालय मोतिहारी से मिलान करने पर वह कागजात अभिलेखागार में नहीं मिल पाया।जब मैं उसके पास जाकर कागज की जानकारी मांगी तो वे लोग मेरे साथ गाली गलौज करते हुए जमीन पर से भगा दिया और धमकी दिया कि अगर उक्त जमीन पर काम करना है तो मुझे 10 लाख नगद रंगदारी टैक्स दो तभी काम करने देंगे। मामले में उन्होंने थाना प्रभारी से आग्रह कर मामले की अपने स्तर से जांच करने की गुहार लगाई है।
