
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : बनकटवा- मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
पूर्वी चंपारण जिला के बनकटवा प्रखण्ड जिला का पहला शत प्रतिशत टीका वाला प्रखंड बन गया है। उक्त प्रखंड अन्तर्गत सभी दस पंचायतों में दिनांक 21 जुन एवं 22 जून को मेगा कैम्प आयोजित कर 18+ उम्र के ऊपर सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बनकटवा प्रखण्ड अन्तर्गत सभी नागरिकों को जिले का पहला शत प्रतिशत टीका वाला प्रखंड बनने पर बधाई दिया। साथ ही उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने में लगे सभी अधिकारियों और स्वस्थकर्मियो को भी बधाई दिया।
इस संदर्भ में सभी दस पंचायतों के मुखिया, सरपंच, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बनकटवा एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बनकटवा द्वारा प्रखण्ड अन्तर्गत 18+ आयु वर्ग के वासी व्यक्तियों के शत प्रतिशत टीकाकरण का घोषणा पत्र उपलब्ध कराया है।
साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बनकटवा को निदेशित भी किया गया है कि किसी कारण से प्रखण्ड अन्तर्गत 18+ आयु वर्ग के कोई व्यक्ति टीका नहीं लिए हैं तो उनका टीकाकरण करना सुनिश्चित करेंगे।