न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : सिधवलिया- गोपालगंज/ बिहार :
गोपालगंज स्थित सिधवलिया चीनी मिल के द्वारा गन्ना प्रभेद में गड़बड़ी कर दो वर्षों में 2 करोड़ 80 लाख 70 हज़ार 430 रुपए का ग़बन किया गया है। चीनी मिल के द्वारा किसानो के इस हकमारी के विरुद्ध समाजसेवी मिथिलेश कुमार तिवारी ने सड़क से सदन तक संघर्ष किया। इसके पश्चात श्री तिवारी की पहल पर विभाग द्वारा चीनी मिल पर सर्टिफिकेट केस भी दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि विगत दो वर्षों के आँकड़ो की जाँच चल रही है ।
समाजसेवी श्री तिवारी ने न्यूज़ टुडे टीम को बताया कि इस मामले की निष्पक्ष जाँच पूरी होने तक ग़बन की राशि 10 करोड़ तक पहुँच सकता है। मामले की जाँच में तेजी लाने और कड़ी करवाई हेतु उन्होंने बिहार सरकार के माननीय गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार से मुलाक़ात की। मंत्री श्री कुमार ने इस बाबत त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।