
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी- पटना/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग, बिहार के द्वारा वीसी के माध्यम से पूर्वी चंपारण सहित सभी जिलाधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा बैठक किया गया।
उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य की निगरानी एच आई टी एप्स से कराना सुनिश्चित किया जाए। होम आइसोलेशन में रहने वाले यदि किसी व्यक्ति को भोजन की आवश्यकता है उसे भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग को ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ाया जाए। मोबाइल टेस्टिंग भान गांव में जाकर टेस्ट करेगी।
उन्होंने कोरोना संक्रमण से मृत्यु का पोर्टल पर सत प्रतिशत अपलोड कराने के निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि 1 मार्च से अभी तक जितने करोना संक्रमण से मृत्यु हुई है सभी को अपडेट किया जाए।
उन्होंने कहा कि बाढ़ कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारी, कर्मचारियों को टीकाकरण अवश्य कराया जाय। तथा बाढ़ वाले इलाकों में सबसे ज्यादा टीकाकरण पर ध्यान देने देने की आवश्कता है।
उन्होंने कहा कि बाढ़ से संबंधित जो भी टेंडर है उसको 30 मई तक हर हालत में पूरा कर लिया जाए। इस बैठक में जिलाधिकारी महोदय के साथ सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।