
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
समाहरणालय स्थित श्री राधा कृष्ण भवन मे आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदा से मृतक के आश्रित को अनुग्रह अनुदान वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा 22 लोगों को अनुग्रह राशि प्रदान किया गया , यह राशि सीधे लाभुक के खाता में स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राशि एक सप्ताह के अंदर लाभुकों के खाता में चला जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्थानीय प्राकृतिक आपदा यथा बाढ़, ठनका या सड़क दुर्घटना आदि में मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा चार चार लाख अनुग्रह राशि दिया जाता है।
इस वित्तीय वर्ष में कुल 2 करोड़ 40 लाख रुपया इस जिले में साठ लोगों को स्थानीय प्राकृतिक आपदा से मृत व्यक्तियों के परिजन के सीधे खाते में स्थानांतरित किया गया है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।