
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने 23 ANM एवं GNM को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया
आज समाहरणालय स्थित राधा कृष्ण भवन में जिलाधिकारी महोदय एवं सिविल सर्जन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर जिले के सभी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कार्य करने वाले 23 ANM एवं GNM उत्कृष्ट नर्स को सम्मानित किया गया। उन्हें एक सम्मान पत्र के साथ-साथ चंपा का वृक्ष भेंट किया गया।
जिलाधिकारी श्री शीर्षत ने कहा कि इस करोना महामारी में आप लोगों के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। आप लोग इस विकट परिस्थितियों में मरीजों की सेवा, देखभाल कर रहे हैं इसके लिए मैं जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद देता हूं। मैं आशा करता हूं कि इसी लगन के साथ आप सभी तत्परता से इस कोरोना संक्रमण में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट का देखरेख करेंगे।
उन्होंने COVID 19 कारण उत्पन्न परिस्थितियों से प्रभावकारी तरीके से निपटने में स्वास्थ्यकर्मियों के योगदान की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में स्वास्थ्यकर्मियों की सेवाभाव एवम पूर्ण समर्पण से ही हम Covid की जंग को जीत सकते है।
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले हैं
सुश्री निशा कुमारी,
कुमारी श्वेता,
नीलू कुमारी,
सीता कुमारी,
प्राची कुमारी,
बिंदु कुमारी,
अभिषेक कुमार,
अनिता सिंह,
प्रियंका कुमारी,
कुमारी प्रियंका,
नीतू कुमारी,
राजनंदनी,
गीता सिन्हा,
अनिता कुमारी,
पूनम कुमारी सहित अन्य हुए शामिल हैं।
इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता सुश्री दीप शिखा, विशेष कार्य पदाधिकारी, नीतेश कुमार, जिला जन- संपर्क पदाधिकारी, भीम शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।