
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें.ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी,हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
सर सैयद वेलफेयर सोसायटी के तत्वधान मे शुक्रवार को अध्यक्ष मोहिबुल हक के अवासीय परिसर मे रमजान के पवित्र महिने मे वैसे गरीब मजदूर बेरोजगार जो कोविड 19 के वजह से परेशान है, वैसे परिवारों के लिए आज राहत किट तैयार किया गया। इस किट में चावल, दाल, चना, चिउड़ा,सरसों का तेल, प्याज, सोयाबीन, नमक, हल्दी, मिर्च पाउडर, बेसन आदि सामान है।
आज शुक्रवार की शाम से जरूरतमंद परिवारों तक राहत किट पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया। सर सैयद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच राहत किट का वितरण हर वर्ग वैसे गरीब मजदूर बेरोजगार जरूरतमंद तक पहुंचाने का काम अध्यक्ष मोहिबुल हक, साजिद रजा, अनवर कमाल, शब्बा खान, डॉ सबा अख्तर, फ़ज़ले हक, इक़बाल नवाज़, वसील खान, फारुख मुखिया, तल्हा मोहिब, आसिफ जेया, पुन्नू किया जाएगा। अध्यक्ष मोहिबुल हक ने बताया कि सोसायटी द्वारा रमजान में आगे भी जरूरतमंद लोगों को राहत किट पहुंचाने का काम जारी रखेगा।