
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें.ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी,हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
पूरे देश सहित मोतिहारी शहर में कोरोना महामारी के बढ़ते हुए खतरे और इससे उपजी त्रासदी के मद्देनजर मुंशी सिंह महाविद्यालय प्रशासन ने छात्र हित में ऑनलाइन कक्षाओं का प्रबंध किया है जिसमें भागीदारी कर छात्र छात्राएं वर्चुअल मोड में अपने प्राध्यापकों से मोबाइल द्वारा जुड़ कर लाभ उठा सकते हैं।
यह सुविधा फिलवक्त स्नातक प्रथम वर्ष,स्नातक तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं हेतु जारी की गई है। इस संदर्भ में प्राचार्य प्रो.(डा.)अरुण कुमार ने बतलाया कि हमें छात्र हित की पूरी चिंता है जिसके लिए यह व्यवस्था की गई है। विद्यार्थियों को शिक्षकों से वर्चुअल मोड में जुड़ कर इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।अध्ययन सामग्री के लिए उन्हें ई कंटेंट एम.एस.कॉलेज से जुड़ना होगा जिसका लिंक http://www.mscollege.ac.in/e-contents है।