
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
दिल्ली में कोरोना से बिगड़ती स्थिति को कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेस कर बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली सरकार ने शहर में वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला ले लिया है. ये वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे शुरू होगा और सोमवार सुबह 6 बजे तक चलेगा. वीकेंड लॉकडाउन के दौरान मॉल, जिम, स्पा यह सभी बंद रहेंगे. सरकार ने लोगों को थोड़ी सहूलियतें भी दी है जिन लोगों को कर्फ्यू के दौरान जरूरी काम होगा उन्हे कर्फ्यू पास दिया जाएगा. सीएम ने कहा है कि जरूरी सेवाओ से जुड़े लोगों और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास दिया जाएगा. दरअसल सरकार ने बुधवार को आए 17 हजार नए केसों के बाद ये फैसला लिया है.
दिल्ली में कर्फ्यू के दौरान ये सभी होगा बंद
-दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान मॉल, जिम, स्पा यह सभी बंद रहेंगे.
-रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी. केवल होम डिलीवरी की जा सकेगी.
सरकार ने दी थोड़ी सहूलियत
-जरूरी सेवाओं को कर्फ्यू के दौरान खुला रखा जाएगा. जिनकी शादियों की तारीख तय है उन्हें पास दिए जाएंगे .-सिनेमा हॉल 30 फीसदी संख्या के साथ चलाए जा सकते हैं.-एक साप्ताहिक बाजार को एक दिन में और एक जोन के हिसाब से अनुमति दी जाएगी. वीकेंड में इलाके के हिसाब से सिर्फ एक बाजार को खोला जाएगा. सीएम ने कहा कोशिश करे कि वीकेंड में घरों पर रहें. अगर किसी को अस्पताल जाना है, एयरपोर्ट, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन जाना है उन लोगों को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान छूट रहेगी.
दिल्ली के अस्पतालों में बैड की कोई कमी नही
सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेस में साफ कर दिया है कि दिल्ली के अस्पतालों में बैड की कोई कमी नही है. उन्होंने कहा, ‘इस वक्त इतनी बड़ी महामारी में हमारी कोशिश है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को बैड मिलना चाहिए. इसलिए किसी एक ही अस्पताल में भर्ती होने की जिद न करें. किसी दूसरे अस्पताल में भी जा सकते हैं. अभी दिल्ली के अस्पतालों में 5000 बैड खाली हैं. इसी के ही साथ ऑक्सीजन बैड्स की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.’
बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 17 हजार 282 नए मामले
दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 17 हजार 282 नए मामले आए है. राजधानी में संक्रमण की दर भी बढ़कर 15.92 फीसदी हो गई है. पिछले साल 15 नवंबर के बाद ये पहली बार है, जब संक्रमण की दर 16 फीसद के करीब पहुंची है. चिंता की बात यह है कि संक्रमण की दर के साथ मरने वालों की संख्या भी 100 के पार पहुंच गई है. बुधवार को 104 मरीजों की मौत हो गई है.