
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। जिसमें खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत एम एस कॉलेज, मोतिहारी मे बनने वाले 400 मीटर एथलीट ट्रैक एवं सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड के साथ बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में होने वाले निर्माण कार्य का नक्शा और योजना जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने और उसके गुणवत्ता सबंधित उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये तथा निर्माण कार्य मे आने वाले समस्याओं के निराकरण पर सुझाव दिए।
खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत बनने वाले खेल ट्रैक एवं ग्राउंड निर्माण का प्रस्ताव कला एवं संस्कृति विभाग बिहार पटना को भेजा गया है। जिलाधिकारी ने बरियारपुर मे खेल यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव बिहार सरकार को भेजने का निदेश दिया।
बैठक में, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी, विकास शाखा प्रभारी पदाधिकारी पुष्पा कुमारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता(सदर), ज़न-सम्पर्क पदाधिकारी भीम शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।