
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
अभी- अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहै कि कोरोना को लेकर पटना के डीएम ने एक नया आदेश जारी किया है। ताजा अपडेट के अनुसार कहा गया है कि मुम्बई- पंजाब- केरल से आने वाले लोगों को बिहार आने से पहले उन्हें कोरोना का निगेटिव रिपोर्ट देना होगा। उनसे पहले आरटीपीसीआर टेस्ट का रिपोर्ट मांगा जाएगा। अगर उनके पास पॉजिटिव होने का रिपोर्ट नहीं हुआ तो उन्हें पटना एयरपोर्ट पर आने वाली विमानों में नहीं चढ़ने दिया जाएगा।
कोरोना ग्रोथ रेट में नंबर वन हुआ बिहार, 24 घंटे में मिले 4 हजार से ज्यादा मरीज, 43 की हुई मौत
महाराष्ट्र केरल और दिल्ली के बाद बिहार यूपी एवं उड़ीसा जैसे राज्यों में कोरोना के संक्रमण का ग्रोथ तेजी से बढ रहा है।बिहार में एक दिन में 4100 से ज्यादा कोरोना के नये मरीज मिले हैं और 43 की मौत भी हुी है।यह संख्या 11 अगस्त 2020 के रिकार्ड को पार कर गया है। रिकार्ड संख्या में मरीज मिलने के बाद कोरोना ग्रोथ रेट में बिहार नंबर वन पहुंच गया है।सरकारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कोरोना ग्रोश रेट 22.47 फीसदी है जबकि दूसरे स्थान पर यूपी 20.01 फीसदी के साथ दूसरे और 15.73 फीसदी के साथ उड़ीसा तीसरे स्थान पर है.दिल्ली में कोरोना का ग्रोश रेट 14.70,मध्य प्रदेश में 7.93,करेल में 7.69 और महाराष्ट्र में 3.28 है।
बिहार में एक तरफ कोरोना का संक्रमण बढता जा रहा है वहीं इस बीमारी से हो रहे मौत की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है।राज्य में 2लाख 90 हजार कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है और 1630 की मौत भी रिकार्ड में दर्ज की गयी है।मृतकों में आम लोगों के साथ ही कई अधिकारी,कर्मचारी के साथ ही चिकित्सक एवं अन्य लोग भी शामिल है ।