न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
लोगों की अक्सर यह इच्छा होती है कि उनकी शादी यादगार बनी रहे। ऐसे लोगों का यह मानना है कि शादी बार-बार नहीं होती। इसलिए यदि पैसे खर्च होते भी हैं तो कोई बात नहीं। ज्यादा पैसे खर्च कर धूमधाम से शादी करने का मानों एक चलन ही हो गया है। शादी में पानी की तरह पैसे बहाने वालों की यह चाहत होती है कि ऐसी शादी की जाए जिसे देखकर शादी में आने वाले लोग भी हैरान रह जाएं और यह चर्चा लोगों के बीच बनी रहे ऐसी शादी हमने आज तक कभी नहीं देखी।
लेकिन कुछ लोग आज भी ऐसे हैं जो बेहद साधारण तरीके से शादी करते हैं शादी के मौके पर वे फिजुल खर्च नहीं करना चाहते। जिनमें आदित्य और माधुरी का नाम भी शामिल हो गया है जिन्होंने इको फ्रेंडली शादी की। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है।
दरअसल यह शादी बिलकुल अलग थी जो पूरी तरह इको फ्रेंडली तरीके से की गई। इस शादी में ना तो कार का काफिला देखने को मिला और ना ही शादी में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया। शादी में दुल्हा बारातियों के साथ इलेक्ट्रिक साइकिल पर सवार होकर दुल्हन के घर पर पहुंचा जहां शादी में हुए सजावट से लेकर कई चीजें भी ईको फ्रेंडली और रीसाइकल की गयी थी।
आदित्य और माधुरी की यादगार बनीं इको फ्रेंडली शादी की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर देखी जा रही है जिसे आईएएस सुप्रिया साहू ने पोस्ट किया है। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल है। इको फ्रेंडली शादी को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। ट्विटर पर दिख रहे इस तस्वीर में जो कपल नजर आ रहे हैं उनका नाम माधुरी और आदित्य बताया जा रहा है। ये दोनों स्कूल फ्रेंड्स हैं जिन्होंने ईको फ्रेंडली शादी कर इसे यादगार बना दिया। देखने से तो यही लगता है कि ये दोनों प्रकृति प्रेमी हैं।
‘इनकी शादी में सजावट से लेकर ज्यादातर चीजें ईको फ्रेंडली और रीसाइकल थीं। इससे भी खास बात यह थी कि दूल्हा बारातियों के साथ महंगी कार या बस से नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक साइकिल पर सवार होकर दूल्हन के घर पर पहुंचा था।यही नहीं इस दौरान वर और वधू ने एक दूसरे को तुलसी के पत्तों से बनी वरमाला पहनाई। माधुरी और आदित्य का जयमाला भी खास था दोनों ने तुलसी पत्ते की माला एक दूसरे को पहनाया जिसे लोग देखते ही रह गये।
माधुरी और आदित्य की शादी की फोटो IAS ऑफिसर सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर पोस्ट की हैं। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जब दूल्हा घोड़े या कार में नहीं, इलेक्ट्रिक बाइक पर आया और जब दुल्हन ने जयमाला में दूल्हे को पहनाई तुलसी की माला, गजब ईको शादी.. माधुरी और आदित्य आपका अभिनंदन!”. शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं और लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया।