न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
बिहारदिवस पर बॉलीवुड में बिहारियों का डंका बजा. बिहारी अभिनेता मनोज वाजपेयी को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना ये बिहार के लिए ख़ुशी की बात है, साथ ही बिहार के लाल दिवंगत अभिनेता सुशांतसिंहराजपूत की फिल्म छिछोरे को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है जो सुशांत के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि हो सकती है.
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के 67वें समारोह का आयोजन आज यानी सोमवार को हो रहा है। जिसमें 2019 में बनी फिल्मों के लिए अवॉड्स की अनाउंसमेंट की जा रही है। 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा 3 मई 2020 को होनी थी लेकिन कोरोना महामारी (Covid 19) के चलते इसे टाल दिया गया था। इन अवॉर्ड्स के लिए आखिरी एंट्री 17 फरवरी 2020 तक ही रखी गई थी।
बताते चलें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मनोज बाजपेयी को (भोसले) और धनुष (असुरन) के लिए तो वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड कंगना रनौत को मणिकर्णिका और पंगा के लिए दिया गया है। तो वहीं सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है।