न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी जिले के बंजरीया प्रखंड के मोखलिसपुर हाई स्कूल परिसर में सेवा एवं गरीबों की भलाई हेतु सदैव तत्पर सामाजिक संस्था चम्पारण समाज कल्याण मंच के तत्वावधान में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मोतिहारी के सुप्रसिद्ध जेनरल फिजिसियन पेट, छाती एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ ओमप्रकाश दाँत रोग विशेषज्ञ डॉ अमरेन्द्र कुशवाहा, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ आर के गुप्ता एवं नस, रीढ़ एवं जोड़ दर्द विशेषज्ञ डॉ गोपाल कुमार सिंह के द्वारा विभिन्न रोगों के 115 से अधिक मरीजों का मुफ्त चेकअप कर उचित सलाह एवं परामर्श दिया गया।
नि:शुल्क शिविर में ब्लड प्रेशर, दमा, खाँसी, चर्म रोग, गठिया, जोड़ों के दर्द, घुटना दर्द, कमर दर्द तथा नस रोगों के मरीजों की संख्या अधिक देखी गई।
इस मौके पर गरीब मरीजों के बीच आवश्यक दवा कैल्शियम, माउठ वाश, दर्द नासक दवा, गैस की दवा एवं अन्य जरुरी दवा का मुफ्त वितरण किया गया।
मुफ्त चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन में समाजसेवी गोविन्द सिंह एवं चंपारण समाज कल्याण मंच के संस्थापक अध्यक्ष डॉ गोपाल कुमार सिंह का योगदान सराहनीय रहा।
इस मौके पर रामाशंकर सिंह, संतोष सिंह, चंदन कुमार, विक्की सिंह, बबलू कुमार, सुनिल सहनी, संजय कुमार, संजीत कुमार, विकाश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।