न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण में तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद इवीएम व वीवीपैट मशीन के रखरखाव के लिए बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासनिक टीम जुट गई है। वही तीसरे चरण में 58.18 % वोटिंग होने की पुष्टी जिलाधीकारी ने की है।
इस क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सामान्य प्रेक्षक एवं निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में रक्सौल विधानसभा के स्ट्रांग रूम का सीलिंग का कार्य का अवलोकन किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अशोक ने मतगणना कक्ष का भी अवलोकन किया। साफ सफाई काउंटिंग टेबल लगाने संबंधी आवश्यक बातों का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में जिला स्कूल के चिरैया और ढाका विधानसभा के स्ट्रांग रूम के सीलिंग का एवं मतगणना कक्ष का भी अवलोकन किया। स्ट्रांग रूम सीलिंग के समय अभ्यर्थी भी मौजूद थे। इस दौरान चिरैया और ढाका के निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया। निरीक्षण में सहायक समाहर्ता , अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद थे।
