
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली/ पटना- बिहार :
अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि बताया जा रहा है कि एनडीए में आज सीट शेयरिंग का ऐलान किया जा सकता है, लोजपा के बाहर जाने के बाद तय हो गया है कि मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को एनडीए में इंट्री मिल सकती है, इसके तहत उन्हें भाजपा अपने कोटे से सात से दस सीट दे सकती है, जदयू अपने कोटे से जीतन राम मांझी की पार्टी को एडजस्ट किया जा सकता है, सूत्रों के अनुसार कल मुकेश सहनी दिल्ली जाकर बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की है
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से बाहर होने के बाद विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर अंधेरे में रखकर पीठ पर छुरा घोंपने का आरोप लगाया. पटना के होटल मौर्या में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान तेजस्वी के कथनी और करनी पर भी उन्होंने सवाल खड़े किये. और कहा कि जब बात सीटों की हो चुकी थी, तब उन्हें इसकी घोषणा करने में दिक्कत क्यों हुई.
लोक जनशक्ति पार्टी ने तय कर लिया है कि अब वह जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. रविवार को दिल्ली में हुई लोजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में यह तय किया गया कि बिहार विधानसभा के चुनाव में वह अपने दम पर उतरेगी. यह जानकारी भरोसेमंद सूत्रों ने दी है. लोजपा के इस फैसले के साथ ही बिहार राजग में फूट से प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है. हालांकि लोजपा ने भाजपा से अलग होने का फैसला नहीं किया है, लेकिन गठबंधन से अलग होने के निर्णय से चुनावी सियासत के नए समीकरण जल्द ही दिखने की उम्मीद है.
इसके अलावा संसदीय बोर्ड की बैठक में तय हुआ कि एक साल से बिहार 1st बिहारी 1st के माध्यम से उठाए गए मुद्दों से लोजपा पीछे नहीं हटेगी. इस बैठक में यह भी तय किया गया कि लोजपा के सभी विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन को और मजबूती देंगे. इसलिए लोजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में लोजपा-भाजपा सरकार का प्रस्ताव पारित किया गया है.