
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए पूर्वी चंपारण में चुनाव द्वितीय एवं तीसरे चरण में होगा। इसकी जानकारी प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं एसपी नवीन चंद्र झा ने देते हुए बताया कि द्वितीय चरण में जिले के हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पीपरा एवं मधुबन विधानसभा में चुनाव होने हैं। जबकि तीसरे चरण में रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया एवं ढाका विधानसभा में चुनाव संपन्न होगा।
दो चरणों में होगा जिले में विधानसभा चुनाव
द्वितीय चरण के चुनाव की अधिसूचना सह नामांकन तीथि 09 अक्टूबर को होगी। वहीं नामांकन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर, नाम संवीक्षा तिथि 17, नाम वापस लेने की तिथि 19 अक्टूबर, मतदान तिथि 03 नवंबर एवं मतगणना 10 नवंबर को होगी।
इसी तरह तीसरे चरण के लिए नामांकन सह अधिसूचना 13 अक्टूबर, नामांकन की अंतिम तिथि 20, नाम संवीक्षा तिथि 21 एवं नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर, मतदान तिथि 07 नवंबर एवं मतगणना 10 नवंबर 2020 को होगी।
अधिकारी द्वय ने बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त हैं। जिसमें पारा मिलीट्री, जिला पुलिस, बीएमपी, होमगार्ड सहित अन्य बलों के इस्तेमाल होंगे। जिले के कुल 3402314 मतदाता इसबार 4955 बूथों पर अपने मताधिकार का निर्भीक व निष्पछ मतदान करेंगे।