न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : सुगौली- मोतिहारी/ बिहार :
नगर पंचायत के संपर्क पथों में बने गड्ढे, जर्जर सड़क एवं टूटी सड़कें हर पल दुर्घटना को आमंत्रित कर रही हैं। इन गड्ढों में यात्रियों का गिरना, घायल होना आम बात है। पश्चिम चंपारण के मुख्यालय बेतिया से दुबौलिया होकर सुगौली आने वाले यात्री, शंकर चौक पर की सड़क की स्थिति दयनीय है। नगर पंचायत कई वार्डो को सुगौली बाजार से जोड़ने वाली ये दो सड़के, जिनमें एक बहुरूपिया शंकर चौक से चीनी मिल, रेलवे स्टेशन के दक्षिण तरफ बंगरा रेलवे गुमटी तक जाने वाली सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि जहां से पैदल निकलना लोहे के चने चबाने जैसा है।
दूसरी सड़क, शंकर चौक जो कुरमटोला से बाईपास होते हुए पांडेय टोला सहित अन्य जगहों को सुगौली से जोड़ती है वह सड़क भी बदहाल है। बाढ़ की आशंका को लेकर लोगों ने बाईपास सड़क को काट कर पानी निकासी का जगह बना दिया है। ऐसे अनेक सड़क हैं, जिनको पीसीसी किया गया और साल दो साल में ही जर्जर हो गए। सड़क का कार्य कराने वाली एजेंसियों या संवेदक के कार्य पर प्रश्नचिह खड़ा करती है।