न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
विधानसभा चुनाव को लेकर चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी ललित मोहन प्रसाद ने 29 पुलिस अधिकारियों का तबादला चुनाव को लेकर किया है व एसपी को निर्देश दिया है कि उन अधिकारियों को स्थांनांतरण वाले जिला के लिए विरमित करें।
बदले गए पदाधिकारियों में पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, कमलेश्वर मिश्र, रामेशवर यादव, राजीव कुमार, दिनेश्वर कुमार को बेतिया जिला, संजय कुमार सुमन, आनंद कुमार अर्जुन कुमार, रणा रणविजय कुमार को बगहा जिला के लिए स्थानांतरण किया गया है।
वहीं उपेंद्र कुमार को डीआईजी कार्यालय, शशिभूषण कुमार, राकेश कुमार मोतिहारी, भगत लाल मंडल, जय प्रकाश सिंह, रविन्द्र मोची, मुन्नीलाल राम, रविन्द्र कुमार को बगहा जिला से मोतिहारी जिला व राजीव कुमार को बगहा से बेतिया जिला, अनिल कुमार को डीआईजी कार्यालय से मोतिहारी जिला बल में पदास्थापना किया गया है।
दारोगा सह थानाध्यक्ष पीपराकोठी को बेतिया जिला, लालबाबू प्रसाद को बगहा जिला, शकील अहमद बेतिया, प्रभात समीर बेतिया से बगहा, विवेक कुमार बेतिया से मोतिहारी, सुधीर कुमार, विक्रांत सिंह बेतिया से मोतिहारी, शाहिद अनवर बेतिया से बगहा, दुष्यंत कुमार बगहा से बेतिया जिला में स्थानांतरण किया गया है।