न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : अरेराज- मोतिहारी/ बिहार :
अरेराज अनुमंडल में गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण सोमवार को विधायक राजू तिवारी व एसडीएम धिरेन्द्र मिश्र ने पदाधिकारियों के साथ किया। विधायक ने चंपारण तटबंध का निरीक्षण नगदाहां, सिकटिया, लोकनाथपुर, सरेया, पीपरा, जितवारपुर, मननपुर, नवादा व ईजरा में किया। इस दौरान विधायक श्री तिवारी ने पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी बाढ़ प्रभावित गांव है वैसे गांव सहित प्रभावित परिवारों की सूची तैयार करें और वैसे परिवार का तत्काल मदद भी हो।
विधायक ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के ठहराव स्थल पर रोशनी, नाव की व्यवस्था व मेडिकल टीम की तैनाती अविलंब करें है साथ ही अस्पताल में बाढ़ के समय में सांप काटने की सुई भी पर्याप्त मात्रा में रखनी आवश्यक है। जिससे सांप काटने की स्थिति मे लोगो को परेशानी नही हो। अरेराज एसडीएम धिरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों का रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है वैसे गांव के लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है मौके पर बीडीओ मनोरंजन पान्डेय,सीओ वकील सिंह, नगदाहां पंचायत के पूर्व मुखिया कमेंद्र मणि त्रिपाठी,जिलापार्षद शैलेंद्र कुमार उर्फ पप्पू मिश्र,पूर्व मुखिया दुलार पान्डेय,शशि भूषण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।