न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
राजद मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी मोतिहारी विधानसभा सुरेश सहनी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अति पिछड़ा,दलित,पिछड़ा अकलियत एवं स्वर्ण गरीबों के बीच जा कर राष्ट्रीय जनता दल के साथ जोड़ने का मुहिम चला रहा हूं। श्री सहनी ने कहा स्पष्ट रूप से कहा कि पिछड़ों दलितों अकलियती स्वर्ण गरीबों एवं अति पिछड़ों का चौमुखी विकास के सोच का दल कोई है तो वह राष्ट्रीय जनता दल ही है।
राजद नेता ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल इन वर्गो को समाजिक आर्थिक राजनैतिक हिस्सेदारी मिले इस के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने का कार्य किया और करता रहेगा है।श्री सहनी ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता एवं बिहार के भविष्य तेजस्वी यादव जी भी इसी युवा सोच के नेतृत्व कर्ता है ये कृत संकल्पित हैं कि पिछड़ों अति पिछड़ों दलितों अकलियतों एवं स्वर्ण गरीबों को समाजिक राजनैतिक में इन वर्गों को जिस प्रकार से समाजिक न्याय लालू-राबड़ी शासन काल में मिला उसी तरह आर्थिक न्याय भी इन वंचित वर्गों को मिले।
श्री सहनी ने कहा कि इसी आह्वान पर आज बिहार के हर वर्ग एवं धर्म के लोग राजद के पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं। श्री सहनी के साथ में राजद नेता जीतेन्द्र प्रसाद, लालबाबु यादव,मिथुन कुशवाहा, कृष्णा दास,मनोज कुशवाहा उपस्थित रहे।