न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
ब्रावो फाउंडेशन व विश्व आयुर्वेद परिषद के संयुक्त तत्वावधान में वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम में मदद करने के उद्देश्य से आठ जुलाई से ग्यारह जुलाई तक आयुष मंत्रालय एवम आई सी एम आर भारत सरकार के द्वारा निर्देशित ‘आयुष काढ़ा’ को जिले के सभी पी एच सी, रेफरल अस्पताल में कार्यरत एवम कोरोना कंट्रोल यूनिट में कार्यरत सभी फ्रंट लाइन कोरोना वाररियर्स के बीच उपलब्ध कराया गया जिससे कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे स्वास्थ्यकर्मियों का रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगा।
ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने वीडियो कॉल कर बताया कि चूंकि स्वास्थ्यकर्मी ही संदिग्धों एवम मरीजों के सबसे करीब होते हैं इसलिए इनका रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी मजबूत करने के उद्देश्य से आयुष काढ़ा उपलब्ध कराया गया है जबकि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी सभी को आयुष काढ़ा लगातार लेने की अपील कर चुके हैं।
आयुष काढ़ा वितरण टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. अंकेश मिश्रा ने बताया कि ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय के सकारात्मक सहयोग से ही यह कार्य सफल हो सका जिसमे डॉ विनोद शर्मा, डॉ ईश्वर चंद्र, डॉ विकाश कुमार, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. सच्चिदानंद पटेल, डॉ. दिवाकर पाण्डेय, डॉ. आलोक, डॉ. रमेश चंद्र सिन्हा, डॉ. रवि प्रकाश कश्यप, डॉ. दिनकर कुमार एवम डॉ. अजय कुमार के साथ तीन टीम बनाकर लगातार चार दिन में पूरे जिले के स्वास्थ्यकर्मियों के बीच आयुष काढ़ा का वितरण किया जा सका। टीम के साथ ब्रावो फाउंडेशन के शैलेन्द्र मिश्र बाबा के नेतृत्व में नीरज कुमार, राजेश रंजन, विवेक सिंह, चुलबुल पाण्डेय, आयुष रंजन, विनय कुमार, अभिषेक कुमार इत्यादि मौजूद रहे।