न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : ढाका- मोतिहारी/ बिहार :
ढाका प्रखंड अन्तर्गत तरंग जीविका महिला संकुल संघ, पचपकड़ी व तिरंगा जीविका, खड़ुआ चैनपुर द्वारा ढाका हाई स्कूल के सभा भवन में शुक्रवार को परियोजना इज्जत का आयोजन किया गया था, जिसका शुभारंभ डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने किया।
इस मौके पर डीएम श्री शीर्षत ने कहा कि एक जमाना था जब सैनेटरी पैड के बारे में कोई चर्चा नहीं होती थी आज यह महिलाओं के लिए व स्वच्छता के लिए जरूरी बन गया है। मासिक चक्र के दौरान महिलाओं को शारीरिक, मानसिक वेदना होती थी। परिवार की जिम्मेवारी निभाने के कारण इसपर वह ध्यान नहीं देती हैं और वह कई बिमारियों से ग्रसित हो जाती हैं। जीविका के माध्यम से इस जिले में सैनेटरी पैड को प्रमोट किया जा रहा है। जीविका द्वारा निर्माण किये जा रहे सैनेटरी पैड गुणवतापूर्ण व सस्ता है। बिहार में अभी मात्र 30 प्रतिशत महिलाएं ही सैनेटरी पैड का उपयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके बारे में गांवों में जाकर महिलाओं को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि जीविका दीदी यदि स्वयं बनायेंगी तो उसके लिए कलस्टर योजना व नवाचार योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि दी जायेगी।
स्वयं बनाने से अपनी आत्मनिर्भरता होगी तथा इससे अच्छी आमदनी भी होगी। जिस प्रकार कोरोना संकट काल में जीविका दीदी द्वारा स्वयं मास्क का सिलाई कर आपूर्ति की है। डीपीएम वरूण कुमार ने बताया कि अभी तक इस जिले में 1 लाख सैनेटरी पैड का वितरण किया जा चुका है। जीविका दीदी को सैनेटरी पैड भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सहायक समाहर्ता सुमीत सौरभ, एसडीओ ज्ञान प्रकाश, वरीय उप समाहर्ता सादिक अख्तर, दीप शिखा, चिरैया बीडीओ सीमा गुप्ता, प्रशिक्षण प्रबंधक प्रकाश कुमार, सरोज कुमारी ने संबोधित किया वहीं कार्यक्रम में ढाका बीडीओ शशिप्रकाश, सीओ अशोक कुमार, चिरैया सीओ सचिन्द्र कुमार, बीपीएम प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे। संचालन क्षेत्रीय समन्वयक राजकुमार ने किया।