न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : रक्सौल- मोतिहारी/ बिहार :
रक्सौल शहर में जलजमाव को लेकर स्थानीय नागरिकों की हालत बद से बदतर हो गई हैं। विगत कुछ दिन पहले अनुमंडल पदाधिकारी आरती ने नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम कुमार को नगर परिषद् के विभिन्न वार्डों में जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए कई बार निर्देश दिया है। जिसके बाद भी नगरवासियों को जलजमाव की समस्या से निजात नहीं मिल सका। जिसके बाद इसकी जानकारी पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी को मिला।
उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को स्पष्टीकरण देने के साथ वेतन पर रोक लगा दिया है। एक हफ्ते के अंदर जलजमाव से मुक्ति दिलाने का दिया आदेश दिया था। इस संबंध में नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आंनद ने बताया कि जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए रक्सौल के निचले क्षेत्रों से पंपसेट के सहारे पानी निकासी कराया जा रहा है। हालांकि मेरे पास इस तरह की कोई सूचना नहीं है। हो सकता है कि आदेश आनेवाला हो, लेकिन मुझे तो इस प्रकार की कोई सूचना नहीं है।