न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी में कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर ब्रेक लगाने के लिए पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने बुधवार को पूरे जिले में एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया. जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के नए आदेश के अनुसार संध्या 5 बजे से सुबह के 6 बजे तक लागू रहेगा पूर्ण लॉक डाउन. इसके अलावा रविवार और गुरुवार को आवश्यक वस्तु की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानें बन्द रहेंगी.
जिलाधिकारी श्री शीर्षत के निर्देशानुसार इस दौरान शहर में किसी प्रकार की कोई गतिविधियां नहीं होगी. आवश्यक वस्तुओं के अलावे कोई दुकानें नहीं खुलेंगी. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन ने सड़क के किनारे लगने वाले दुकानों को खोलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. वही सरकारी या गैर सरकारी अधिकारियों को कर्मचारियों को उनके पहचान पत्र के आधार पर आवागमन चालू रहेगी.
गाड़ियों पर ड्राइवर समेत एक साथ तीन ही चल सकेंगे. मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. बिना मास्क के पकड़े जाने पर उनपर कार्रवाई की जायेगी. इसका अनुपालन कोई दुकानदार या आमजन नही करते है तो उनके विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51-60 एवं भा.द.वी. के धारा 188 के तहत दण्डनात्मक कार्रवाई की जाएगी.