Close

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पूरा मधुबनी कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद शहर में लगा लाकडाउन, तीन दिनों तक बंद रहेगा शहर

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :

पूरे मधुबनी शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की दुकानें बंद रहेंगी। यह फैसला डीएम डॉ. निलेश देवरे ने शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए लिया है।

फैसले के तहत शहर में दूध, सब्जी, दवाई और किराना की दुकानें ही खुली रहेंगी। किसी भी तरह की सवारी गाड़ी के परिचालन पर पूर्णत: रोक रहेगी। मालवाहक गाड़ियों को ही आने की इजाजत होगी। निजी गाड़ियां जो बाहर जाएंगी, उन्हें रामपट्टी होकर समिया ढाला होते हुए एनएच पर भेजा जाएगा। एसडीएम सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शहर में बीते तीन दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

हालांकि, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। लेकिन, प्रशासन ने एतियात के तौर पर यह फैसला लिया है, ताकि संक्रमण नहीं फैल पाए। शहर में प्रेवश के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग होगी। पुलिस के जवान और मैजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। शहर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क पहने लोगों पर फाइन के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। शहर में देर शाम माइकिंग कर लोगों को जानकारी भी दी गयी।

तीन दिनों में 18 मामले निकले शहर में : मिली जानकारी के मुताबिक बीते तीन दिनों में शहर में कोरोना संक्रमित के 18 मामले बताए जा रहे हैं। इसके और बढ़ने की आशंका है। गिलेशन बाजार, लोहापट्टी, आरके कॉलेज रोड, सूरतगंज, जलधारी चौक, कीर्तन भवन रोड, भुआरा व पुलिस लाइन के निकट से संक्रमित मामले सामने आए हैं। गिलेशन बाजार में कोरोना मामले निकलने के बाद लोगों में दहशत है। मालूम हो कि यह मुख्य बाजार है। लोगों को डर सता रहा है कि हाल के दिनों में कई लोग इस बाजार में गए थे।

जिले में संक्रमितों की संख्या हुई 463 

जानकारी के मुताबिक मधुबनी शहर सहित जिले में 5 से अधिक कंटेंमेंट जोन बनाये गए हैं। इनमें बिस्फी, रहिका, मधेपुर, लौकही आदि शामिल हैं। शुक्रवार तक जिले में कुल 6029 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे। 4611 की रिपोर्ट नेगेटिव है। 463 पॉजिटिव मिले हैं। शेष का रिजल्ट आना बांकी है।

मधुबनी के डीएम डॉ निलेश देवरे ने बताया कि शहर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। तीन दिनों तक आवश्यक सेवा छोड़कर सभी तरह की गतिविधि बंद रहेंगी। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो मास्क पहनें। बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें। अभी की सावधानी से ही हम कोरोना को हरा सकते हैं।

रामपट्टी कोविड सेंटर से दो कोरोना संक्रमित फरार : राजनगर के रामपट्टी स्थित कोविड केयर सेंटर से दो कोरोना संक्रमित शनिवार को फरार हो गये। जानकारी के अनुसार, दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज मधुबनी लोहापट्टी मोहल्ले के रहने वाले हैं। शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रामपट्टी स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था। इसकी पुष्टि राजनगर पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक महेश कुमार ने की है। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि घटना की जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top