न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर प्रखण्ड के एक गांव में कोरोना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को उस गांव को बांस बाला लगाकर सील कर दिया।
डब्लू एचओ के अधिकारी नरोत्तम कुमार ने न्यूज़ टुडे टीम को बताया कि उक्त गांव को सील करते हुए चालीस परिवारो का सर्वे शुरू कर दिया गया है। सील के अंदर रहने वाले परिवारों को बताया गया की पांच वर्ष के बच्चे तथा 60 वर्ष के ऊपर व्यक्ति व गर्भवती मिलाये अपने अपने घरों से नही निकले।उन्होंने बताया कि गांव लगभग एक माह तक सील रहेगा।