न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्व मोतिहारी लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन के नेतृत्व में आज मोतिहारी सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव कर अल्टीमेटम पत्र सौंपा। पत्र में मांग किया है कि पिपरा एडिशनल पीएचसी पर डॉक्टर, दवा एवं जांच की सुविधा बहाल हो। अगर 20 दिनों के अंदर अगर पिपरा एडिशनल एपीएससी, संग्रामपुर के पकड़ी एपीएससी, मोतिहारी के वार्ड 37 एपीएससी, तुरकौलिया के मोहब्बत छपरा एपीएचसी, पहाड़पुर के इब्राहिमपुर एपीएससी पर शीघ्र चिकित्सीय सुविधा शुरू नहीं की जाती है तो नवयुवक सेना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आंदोलन को बाध्य होगी।
वहीं सीएस का घेराव करने वालों में छात्र प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना सिंह ने कहा कि जिले की स्वस्थ व्यवस्था बिलकुल चरमरा गई है। केसरिया प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने कहा कि संगठन के मांग शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो सभी प्रखंड स्तर पर आंदोलन की शुरुआत होगी । मौके पर सूरज सिंह राहुल पांडेय सनी तिवारी उज्जवल सिंह पवन कुमार सुदेश शर्मा शुभम राज गुप्ता आदि उपस्थित थे।