न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : बेतिया/ बिहार :
बेतिया के डीएम कुंदन कुमार ने जिले में राजस्व विभाग की क्रियान्वित विभिन्न कार्यों की प्रगति की आज समीक्षा की। जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों से कहा कि जिला के विभिन्न आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए, संबंधित कार्यकारी विभागों को अविलंब भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। जिससे विकास की गति को तीव्र किया जा सके। कहा कि ऐसे लंबित मामलों का निष्पादन त्वरित गति से किया जाय। डीएम ने कहा कि जिन कार्यकारी विभागों को राजस्व शाखा से भूमि हस्तांतरित कर दी गई है। वे जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करें।
जिससे जिलावासियों को इसका समुचित लाभ मिल सके। कहा कि आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में वापस लौटे श्रमिकों को लाभ दिलाया जाय, जिससे वे अपना जीविकोपार्जन कर सकें। नये आधारभूत संरचनाओं से संबंधित प्रस्ताव भी अविलंब राजस्व शाखा को उपलब्ध कराएं। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि कुछ जगहों पर सरकारी पोखरों का जमाबंदी कायम करा लिया गया है। डीएम ने कहा कि ऐसे जमीनों को अविलंब चिन्हित करते हुए इन जमीनों का जमाबंदी रद्द करने को विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया को सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थलों पर पोखर, तालाबों का जीर्णोंद्धार, निर्माण कराया जाना है, जिससे जल-जीवन-हरियाली अभियान को बल मिल सके। अपर समाहर्ता ने बताया कि कुछ सरकारी पोखर, तालाबों को अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमित कर लिया है। डीएम ने कहा कि ऐसे पोखर, तालाबों से अतिक्रमणमुक्त कराकर शीघ्र जीर्णोंद्धार का कार्य करें। बैठक में अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, एलआरडीसी, बेतिया सुधांशु शेखर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।