न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
आपदा कोई भी हो, चाहे वो मानव निर्मित हो या प्राकृतिक, उसका मुकाबला करने के लिए सकारात्मक वातावरण का होना बहुत जरूरी है। अगर लोग सकारात्मक ढ़ंग से नहीं सोचेंगे तो फिर मुश्किलें और भी बढ़ जाएंगी। समाज को आगे बढ़ाने, स्वच्छ आचरण करने एवं सहकार भाव के सहयोग के साथ आगे बढ़ना है।
उक्त बातें आज सांसद मोतिहारी,चैयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमिटी सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने बापूधाम चंद्रहियां में सात मतदान केन्द्रों के 1500 परिवारों के लिए साबुन एवं मास्क सात बूथ अध्यक्षों को सुपुर्द करनेके अवसर पर अपने संदेश में कहीं।
उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट के साथ ही हमें जीना है,आगे बढ़ना है। इसलिए अब हमें सोशल डिस्टेंसिंग,मुंह ढ़के रहना एवं हाथ साफ करते रहना को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा। जिस दिन हमने इसे पूरी तरह अपना लिया उसी दिन कोरोना भाग जाएगा।
श्री सिंह ने कहा कि नई राहें तो अपनानी होंगी। इसलिए सकारात्मक सोच से आगे बढ़ें।जरूरी नहीं कि प्रधानमंत्री जी बार-बार आपको टास्क दें। जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें जिम्मेदारी के साथ खुद अपने टास्क सम्भालने होंगे। देशी हुनर को महत्व देना होगा।उपनिषद कहते हैं – चरैवति-चरैवति अर्थात चलते रहो-चलते रहो, चलना ही जिंदगी है।
उक्त अवसर पर मंत्री,कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार प्रमोद कुमार, जिला महामंत्री डॉ० लाल बाबू प्रसाद, कोषाध्यक्ष कुमार विजय,पंचायत प्रमुख जगत तिवारी सहित सभी बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे।