न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : चकिया- मोतिहारी/ बिहार :
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रमेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में चकिया प्रखंड कार्यलय परिसर में आज धरना दिया गया। अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के साथ न्याय नहीं कर रही है। उन्हें भूखे मरने पर मजबूर कर दिया है।
उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया कि लॉक डाउन के दौरान जो मजदूर अपने संसाधन व पैदल चल कर प्रदेश में अपने घर पहुचने के दौरान जिस प्रवासी की मौत हो गयी। राज्य सरकार मृतक प्रवासी मजदूर की सूची प्रदेश कांग्रेस पार्टी कार्यालय, जिला कांग्रेस पार्टी कार्यालय व प्रखंड पार्टी कार्यालय को उपलब्ध कराए। जिससे पार्टी उन मृतक प्रवासी मजदूर परिवार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से मदद पहुचा सके। साथ ही पार्टी की तरफ से राज्य सरकार से आग्रह किया गया कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा एवं इंदिरा आवास यथाशीघ्र दिया जाय, मृतक के आश्रित किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिया जाय। सभी प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित एवं शीघ्र उनके घर लाया जाये व उनके खाने पीने की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
उन्होंने मांग पत्र प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन बिहार सरकार, मुख्यमंत्री बिहार सरकार सहित अन्य का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। मौके पर मो आजाद आलम, मणिभूषण प्रसाद, मो शमीम आलम, सुरेश रविन्द्र प्रताप सिंह, मो मुमताज आलम, मधुकर पांडेय, आकाश सिंह, मदन पांडेय, राजा आलम, सैफ अली, रितेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।