न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पूरी तरह से चुनावी तैयारी में जुट गए हैं।हालांकि अभी भी सीएम नीतीश के प्राथमिकता में कोरोना से निपटान है, मगर आसन्न विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही जदयू नेताओं ने भी कमर कसना आरंभ कर दिया है।
आगामी 7 जून को होने वाली भाजपा के गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली के दिन ही सीएम नीतीश कुमार भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तर पर सभी जदयू नेताओं के साथ मीटिंग करने वाले हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार कल मुख्यमंत्री निवास में देर शाम तक जदयू के शीर्ष नेताओं की बैठक चली।जिसमें सांसद ललन सिंह-आरसीपी सिंह, सिंचाई मंत्री संजय झा,भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहे।
बताया जाता है कि यह विशेष बैठक आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयार की जा रही पृष्ठभूमि को लेकर की गई थी।बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियों के चुनाव समेत महत्वपूर्ण मुद्दों पर जदयू के कोर ग्रुप के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विचार विमर्श किया।कल चली बैठक में विधान परिषद की खाली पड़ी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में जदयू के बड़े नेताओं ने अपने अपने मंतव्य रखें।लॉक डाउन के दौरान सीएम हाउस से दूर रहें सांसद आरसीपी सिंह तथा सांसद ललन सिंह भी बैठक में मौजूद रहे हैं।जिसके बाद जदयू के अंदर खाने में मौजूद विवाद के अफवाह पर पूर्ण विराम लग गया।जानकारों का मानना है कि चुनावी मौसम के आते हैं जरा-जरा सी बात को लेकर पॉलिटिकल गॉसिप लगने शुरू हो जाते हैं।
जानकार सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री निवास में चले बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओं से आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार की जाने वाली रणनीतियों के संबंध में सुझाव मांगे हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही पार्टी को पूरी तरह से तैयार रहने का संकेत दे रहे हैं।
आगामी 7 जून से लगातार छह दिनों तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिला स्तर पर जदयू नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मार्फत से बैठक करते रहेंगे।अब चुकी चुनाव नजदीक आ गया है।इसलिए सीएम नीतीश को कोरोना महा आपदा के साथ साथ चुनावी तैयारी में भी समय व्यतीत करना पड़ेगा।