न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :
आशीष राज, स्थानीय संपादक, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★भेष बदलकर फरियादी बने एसपी ने बताया कि उनके साथ मारपीट और लूटपाट की वारदात हुई है. जल्द से जल्द घटनास्थल पर पुलिस टीम को भेजा जाए. जिसके बाद दारोगा ने एसपी को हड़काया और कहा कि सुबह आकर अपनी फरियाद सुनाए. एसपी ने थानाध्यक्ष से बहुत गुहार लगाई लेकिन मौजूद पुलिस अधिकारी ने उन्हें थाने से भगा दिया.★
रोहतास के एसपी विनीत कुमार भेष बदलकर देर रात नगर थाना पहुंच गए. उनके हाथ में एक आवेदन भी था. जब उन्होंने फरियादी बन कर नगर थाना में ड्यूटी पर तैनात दारोगा से मदद मांगी और FIR करने के लिए आवेदन दिया लेकिन दारोगा ने आवेदन लेने से भी इनकार कर दिया. इतना ही नहीं, भेष बदलकर फरियादी बने एसपी ने बताया कि उनके साथ मारपीट और लूटपाट की वारदात हुई है. जल्द से जल्द घटनास्थल पर पुलिस टीम को भेजा जाए. जिसके बाद दारोगा ने एसपी को हड़काया और कहा कि सुबह आकर अपनी फरियाद सुनाए. एसपी ने थानाध्यक्ष से बहुत गुहार लगाई लेकिन मौजूद पुलिस अधिकारी ने उन्हें थाने से भगा दिया.
एसपी उसी भेष में डिहरी थाना पहुंचे और वहां भी उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद दारोगा को अपनी बनावटी आपबीती बताई. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट और लूटपाट करते हुए पैसा और मोबाइल छीन लिया गया है. इसलिए उनकी मदद की जाए और एफआईआर भी दर्ज कर ली जाए. डिहरी थाना में मौजूद दारोगा ने यहां एसपी का आवेदन भी लिया और जिस घटना का एसपी विनीत कुमार जिक्र कर रहे थे, उस घटनास्थल पर गश्ती टीम को भी भेजा. मौजूद अधिकारी ने एसपी को कल सुबह आगे की प्रक्रिया का भरोसा दिलाया, उसके बाद एसपी वहां से निकल गए.
पहचान में नहीं आए SP विनीत कुमार को
बता दें कि पूरे घटना के दौरान किसी भी पुलिस अधिकारी ने एसपी को नहीं पहचाना. एसपी सादे लिबास में चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे. वह एक आम नागरिक बनकर रात भर घूमते रहे. सासाराम के नगर थाना में उन्हें बेहतर रिस्पॉन्स नहीं मिला. जबकि डेहरी थाना में उनकी फरियाद सुनी गई. साथ ही उनके द्वारा कथित तौर पर बताए गए घटनास्थल पर पुलिस टीम को भी भेजा गया. उन्हें अगली सुबह आगे की कार्रवाई का भी भरोसा दिया गया.
क्या कहते हैं एसपी विनीत कुमार
रोहतास के SP विनीत कुमार ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि में पुलिस की जवाबदेही काफी बढ़ जाती है. ऐसे में पुलिस को और सजग रहने की आवश्यकता है. अपने जिले के थानों की रात में स्थिति जानने के लिए वह लगातार निकलते रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सादे लिबास में एक फरियादी बन कर विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें कई स्थानों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं सासाराम के नगर थाना में तैनात पुलिसकर्मी का व्यवहार संतोषजनक नहीं रहा. ऐसे में संबंधित पुलिसकर्मी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जिसके आलोक में अद्यतन कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि रात्रि में आम लोगों के प्रति पुलिस जिम्मेदारी बेहतर और सशक्त करने की आवश्यकता है.