न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :
रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★सरकार कई लोक कल्याणकारी योजनाओं को चला रही है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काफी काम हुआ है. जीविका के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी बनाया गया है. विभिन्न विभागों में रोजगार के अवसर खुले हैं. जल जीवन हरियाली योजना के माध्यम से कई जलस्रोतों को पुनर्जीवित किया गया है.★
आज पूरे देश में 74वें गणतंत्र दिवस को लेकर उत्साह का माहौल है. बिहार के मोतिहारी में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और पुरुष भी गणतंत्र दिवस के रंग में रंग गए है. गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में आयोजित किया गया. जहां जिला के प्रभारी मंत्री सह मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने झंडात्तोलन किया. इस मौके पर कई विभागों की झांकियां निकाली गई.
झंडातोलन के बाद प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया.मंत्री सुनील कुमार ने अपने संबोधन में सरकार प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार कई लोक कल्याणकारी योजनाओं को चला रही है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काफी काम हुआ है. जीविका के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी बनाया गया है. विभिन्न विभागों में रोजगार के अवसर खुले हैं. जल जीवन हरियाली योजना के माध्यम से कई जलस्रोतों को पुनर्जीवित किया गया है. प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली.
इस मौके पर निकली झांकियों में बालिका सुरक्षा को लेकर छात्राओं ने आत्मरक्षा का बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचईडी, उत्पाद विभाग के अलावा कई विभागों की झाकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही. वहीं परेड में जिला पुलिस के अलावा एसएसबी, गृह रक्षक बल, अग्निशमन विभाग, एनसीसी और स्काउड एंड गाइड के कैडेट्स ने हिस्सा लिया.
समाहरणालय में जिलाधिकारी तो पुलिस लाइन में एसपी ने फहराया झण्डा
74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने ध्वजारोहण किया। वहीं जिला पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी ली।
उधर समाहरणालय परिसर में अवस्थित सदर अनुमंडल कार्यालय के साथ साथ अन्य कार्यालयों में भी विभागीय अधिकारियों ने झंडोत्तोलन किया।
जिलापरिषद एवं नगर निगम में झंडोत्तोलन
जिलापरिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय ने तो नगर निगम में नव निर्वाचित मेयर प्रीति कुमारी ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया।
छौड़ादानो में गणतंत्र दिवस समारोह अयोजित
26 जनवरी 2023 डॉक्टर अंबेडकर नगर एकड़री छौड़ादानो पूर्वी चंपारण बिहार में भारतीय दलित साहित्य अकादमी बिहार प्रदेश के अध्यक्ष जागा राम शास्त्री द्वारा झंडोत्तोलन किया गया, जिसमें गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला गया।
उक्त अवसर पर बैजनाथ पासवान, डॉ सुरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार राम, राम प्रवेश कुमार, सुकेश कुमार, राजेश कुमार, शिक्षक राधा कुमारी, रानी कुमारी, अंजली कुमारी, राजू कुमार इत्यादि ने भी अपना अपना विचार व्यक्त किया। स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्र गान राष्ट्रीय गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।