न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :
रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★जिला पार्षद पति ने आरोप लगाया की आदापुर के पूर्व थानाध्यक्ष और बंजरिया के वर्तमान थानाध्यक्ष संदीप कुमार उसे हाजत से निकाल कर पहले उनके साथ गाली गलौज किया, फिर मारपीट की, और हाजत में बंद कर दिया, जैसे इस बात की जानकारी जिला पार्षद पति के समर्थकों को लगी सभी समर्थक थाना में जमा हो गए, वही उसके समर्थक इसकी शिकायत एसपी कांतेश कुमार मिश्रा से किया।★
मोतिहारी आदापुर के जिला पार्षद पति की गिरफ्तारी के बाद अनुसूचित जाति जन जाति थाना के हाजत से निकाल कर पिटाई करने का आरोप बंजरिया थानाध्यक्ष पर जिला पार्षद पति द्वारा लगाने के सवाल पर आदापुर थानाध्यक्ष जवाब देने के बजाय खुद को कमरे में बंद कर लिया, जिसके बाद काफी देर तक उसके समर्थक थाना पर डटे रहे। बता दे कि आदापुर थाना क्षेत्र के जिला पार्षद के पति रमेश सिंह पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का एक मामला आदापुर थाना में दर्ज था। जिसमे थानाध्यक्ष राजीव नयन ने उसे गिरफ्तार कर अनुसूचित जाति जन जाति थाना के हाजत में ला कर रखा, जिसके बाद जिला पार्षद पति ने आरोप लगाया की आदापुर के पूर्व थानाध्यक्ष और बंजरिया के वर्तमान थानाध्यक्ष संदीप कुमार उसे हाजत से निकाल कर पहले उनके साथ गाली गलौज किया, फिर मारपीट की, और हाजत में बंद कर दिया, जैसे इस बात की जानकारी जिला पार्षद पति के समर्थकों को लगी सभी समर्थक थाना में जमा हो गए, वही उसके समर्थक इसकी शिकायत एसपी कांतेश कुमार मिश्रा से किया।
क्या कहते है जिला पार्षद पति
जेल जाने के दौरान जिला पार्षद पति रमेश सिंह ने कहा की संदीप कुमार पूर्व में आदापुर के थानाध्यक्ष थे, तब गरीब शोषितों के आवाज को दबाने का काम करते थे तो मैं उसका विरोध करता था, तब से ही ओ हमसे दुश्मनी निभा रहे हैं। आज आदापुर में हत्या मार पीट का आरोपी सरेआम बाजार में घूम रहा हैं और एक छोटे से केश में हमे गिरफ्तार कर दूसरे थाना के हाजत में बंद किया जाता हैं। दूसरे थाना के थानेदार द्वारा गाली गलौज और मार पीट किया गया है। यह कहां का इंसाफ है।
एसपी ने कहा मामले की होगी जांच
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिली हैं। इसके जांच के लिए रक्सौल एसडीपीओ को जांच का जिम्मा सौंपा गया हैं और सात दिन में रिपोर्ट सौपने का आदेश दिया गया है। सात दिनो के अंदर जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।