न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अपने कार्यालय कक्ष में बीएडीपी (बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम) योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि बीएडीपीकी 37 अपूर्ण योजनाओं को पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी श्री शीर्षत ने कहा कि अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करते हुए लंबित डीसी विपत्र का समायोजन अविलम्ब किया जाय। उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी को निदेश दिये कि 16 वीं लोकसभा की सभी अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराए।
उन्होंने LEAO-2 पकडीदयाल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि अपनी योजनाओं को समीक्षा कर राशि की अधियाचना जिला योजना पदाधिकारी कर लें। साथ ही एक माह के अंदर अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करते हुए डीसी विपत्र समायोजन करे।
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन – 1, मोतिहारी एवं कार्यपालक, अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन – 2पकडीदयाल उपस्थित थे।