Home राज्य उत्तर प्रदेश न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : दिपावली अर्थात नवम्बर तक लोगों को मिलेगा फ्री...

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : दिपावली अर्थात नवम्बर तक लोगों को मिलेगा फ्री राशन, PM मोदी ने किया ऐलान- मेरे रहते कोई भूखा सो नहीं सकता, राज्य सरकार नहीं बल्कि मोदी सरकार करेगी 100% वैक्सिनेशन का काम

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :

डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :

आज देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सबसे बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि फ्री राशन योजना को दिपावली अर्थात नवम्बर महीने तक बढ़ाया जा रहा है। एक तरह से कहा जाए तो लोगों को तय मानक के अुनसार चावल और गेहूं जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर और नवम्बर तक दिया जाएगा। इससे पहले मोदी सरकार ने मई और जून में भी फ्री राशन देने का ऐलान किया था।

राज्य सरकार नहीं बल्कि मोदी सरकार करेगी 100% वैक्सिनेशन का काम

देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार मुफ्त में राज्य को कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी। अब तक वैक्शिनेशन में 25 प्रतिशत का काम राज्य सरकार के हवाले था जो अब पूर्ण रूप से केंद्र के जिम्मे होगा। अब राज्य सरकारों से एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा।

बताते चले कि कोरोना के इस महमारी में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने ​कहा कि कोरोना में वैक्सीन रामबाण है। यहीं कारण है कि विश्वभर में इसकी मांग है। अगर मेड इन इंडिया वैक्सिन ना होता तो क्या हाल होता। आज से पहले भारत को वैक्सिन प्राप्त करने में दशकों लग जाता था। जब पूरी दुनिया में वैक्सीनेशन हो जाता था तब तक भारत में योजना शुरू भी नहीं होता था। 2014 में वैक्सिनेशन का कवरेज सिर्फ 60 परसेंट के आस पास था। यह बहुत चिंता की बात थी। मिशन तेज से चले इसके लिए मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ किया गया। इसके तहत मिशन मोड में काम करके सभी लोगों को वैक्सिन देने का प्रयास किया गया।

पिछले संदेश में मोदी ने कही थीं ये 5 बातें

★ 20 अप्रैल 2021 को मोदी ने कहा था- साथियों! आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है। मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वे लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें। लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है।

★ नवरात्रि, रामनवमी और रमजान को लेकर कहा था- मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी काे यही संदेश है कि हम मर्यादाओं का पालन करें। कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया उनका शत-प्रतिशत पालन करें। दवाई भी, कड़ाई भी। रमजान हमें धैर्य, संयम, अनुशासन की सीख देता है। कोरोना से जंग में अनुशासन की भी उतनी ही जरूरत है। जब जरूरी हो, तभी बाहर निकलें।

★ कोरोना के खिलाफ देश आज फिर एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। दूसरी लहर तूफान बनकर आ गई। जो पीड़ा आप लोगों ने सही है, जो पीड़ा सह रहे हैं, उसका मुझे पूरा एहसास है। जिन लोगों ने बीते दिनों में अपनों को खोया है, मैं सभी देशवासियों की तरफ से उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

★ देश के सभी डॉक्टरों, मेडिकल-पैरा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, एंबुलेंस के ड्राइवर, सुरक्षाबल, पुलिसकर्मी सभी की सराहना करूंगा। आपने कोरोना की पहली लहर में भी अपना जीवन दांव पर लगाया था। आज आप फिर दिन-रात जुटे हुए हैं।

★ इस बार कोरोना संकट में देश के अनेक हिस्सों में ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है। केंद्र सरकार, राज्य सरकारें, प्राइवेट सेक्टर, सभी की पूरी कोशिश है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले। ऑक्सीजन प्रोडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

5997329
Users Today : 8
Users Yesterday : 11
Users Last 7 days : 75
Users Last 30 days : 331
Users This Month : 250
Users This Year : 16692
Total Users : 5997329
Views Today : 69
Views Yesterday : 118
Views Last 7 days : 689
Views Last 30 days : 2613
Views This Month : 2148
Views This Year : 69028
Total views : 6620535
Who's Online : 0
Your IP Address : 18.206.194.21
Server Time : 2023-09-25
- Advertisment -

Most Popular

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी में बीजेपी की गुटबाजी खुलकर आई सामने, अखिलेश सिंह निकालेंगे रथयात्रा

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : रिंकू गिरी : संवाददाता : मोतिहारी में बीजेपी की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है. भाजपा नेता अखिलेश सिंह ने रथयात्रा...

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : फ़िल्म ‘चम्पारण सत्याग्रह’ के बाद पटना, मोतिहारी शहर और नगदाहाँ में अगली फ़िल्म ‘बियाह होखे त अईसन’ की होगी...

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी/बिहार आशीष राज, स्थानीय संपादक, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह : ★भारत के फ़िल्मी इतिहास में पहली बार बड़े एवं भव्य कैनवास...

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लगभग 90 मिनट तक देशवासियों को किया संबोधित, मणिपुर हिंसा, विपक्ष...

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : नई दिल्ली से लाईव ई. युवराज, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह : ★77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी...

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : दलगत राजनीति से मुक्त होकर समाज सेवा एवं साहित्य का सृजन करना ही भारतीय दलित साहित्य अकादमी का मुख्य...

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह : भारतीय दलित साहित्य अकादमी राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त निबंधित संस्था...

Recent Comments