
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : चांदनी- बुरहानपुर/ मध्यप्रदेश :
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आ रही ट्रेन की स्पीड से उत्पन्न हुआ कंपन झेल नहीं सकी और ढह गई। हालांकि, राहत की बात है कि उस वक्त बिल्डिंग के अंदर कोई मौजूद नहीं था।
बुधवार दोपहर करीब 4 बजे नेपानगर से करीब पांच किमी दूर चांदनी रेलवे स्टेशन से तेज गति से पुष्पक एक्सप्रेस गुजर रही थी। इस दौरान स्टेशन भवन की दीवारों में कंपन होने लगा और देखते ही देखते स्टेशन भवन के सामने का हिस्सा गिर गया। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पुष्पक एक्सप्रेस की रफ्तार करीब 110 किमी/घंटे थी, आमतौर पर रोजाना ट्रेन इसी रफ्तार से गुजरती है।
रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही ट्रेन स्टेशन से गुजरी कंपन इतना तेज था कि स्टेशन अधीक्षक कक्ष की खिड़कियों के कांच फूट गए। बोर्ड टूटकर नीचे गिर गए। मलबा प्लेटफाॅर्म पर बिखर गया। मौके पर तैनात एएसएम प्रदीप कुमार पवार ट्रेन को हरी झंडी दिखाने बाहर निकले। तभी पीछे भवन भरभराकर गिर गया।
घटना के दौरान पुष्पक एक्सप्रेस 1 घंटे तक खड़ी रही। इसके अलावा, अन्य गाड़ियां करीब 30 मिनट तक प्रभावित हुईं। चौंकने वाली बात यह है कि यह स्टेशन मात्र 14 साल पहले बना है। चांदनी रेलवे स्टेशन मुंबई-दिल्ली रेलवे का सबसे व्यस्ततम मार्ग है। हादसे के बाद शाम करीब 6 बजे तक चार ट्रेनों को आउटर पर रोका गया। धीरे-धीरे एक-एक ट्रेन को निकाला गया।