न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
एक चौंकाने वाली घटना मे असम के बोंगाईगांव में एक ही परिवार के छह लोगों को गिरफतार किया गया। उनको राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के मामले में गिरफतार किया गया है। इन लोगों ने ईद की दावत के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को खाने की मेज के कपड़े के रूप में इस्तेमाल किया था। तिरंगे पर खाना खाते हुए इनका फोटो वायरल हुआ, जिसके बाद असम पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफतार कर लिया। दरअसल, असम के तेंगनामारी गांव की निवासी रेजिना परवीन सुल्ताना ने खुद ही यह तस्वीर ट्वीट की थी।
उन्होंने जो तस्वीर ट्वीट किया उसमें ईद के मौके पर अपने परिवार को दोपहर का भोजन परोस रही थी। सभी मेज पर बैठकर खाना खा रहे थे। मेज पर तिरंगा बतौर टेबल क्लॉथ बिछाया गया था। देखते ही देखते यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई थी। तस्वीर में दिख रहा था कि परिवार ने अपने आवास पर तिरंगे को खाने के कपड़े के रूप में इस्तेमाल किया था। परिवार को भारतीय ध्वज के ऊपर दावत देते देखा सोशल साइट्स पर इसकी तीखी आलोचना शुरू हो गई।
कई सोशल मीडिया अकाउंट ने चौंकाने वाली इस घटना की सूचना पुलिस को दी और तिरंगे का अनादर करने के लिए परिवार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए असम पुलिस को टैग किया। असम पुलिस ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की। बोंगईगांव पुलिस ने अब भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अनादर करने के आरोप में मुस्लिम परिवार को हिरासत में लिया है। रेजिना परवीन सुल्ताना और परिवार के पांच अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय ध्वज के ऊपर ईद का खाना खाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।