
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
जिला प्रशासन की ओर से करोना संक्रमण पॉजिटिव मरीजों के इलाज हेतु सभी अनुमंडल में डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया है।
जहां पर सभी आवश्यक दवाएं, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं चिकित्सीय व्यवस्था सुलभ कराई जा रही है। सभी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में सीसीटीवी कैमरा से मरीजों पर निगरानी रखी जा रही है। डॉक्टर नियमित रूप से मरीजों का देखभाल भी कर रहे हैं।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने दवा की कमी ना हो इसके लिए सभी अनुमंडल स्तर पर बने डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के प्रभारी से दवा के लिस्ट मांग कर सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि सभी दवाओं को स्थानीय मार्केट से खरीद कर स्टॉक कर लिया जाए। जैसे परासीटामोल 55000, डॉक्सीसाइक्लिन 50,000, अजिथरोमायसिन 60,000, विटामिन सी 60000,बी कंपलेक्स 30000,जिंक 60,000, invermectin 14000 समेत कुल 40 प्रकार के आवश्यक दवाओं की आपूर्ति हेतु स्थानीय मार्केट से करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है ताकि दवा की कमी ना हो।
सदर अस्पताल स्थित डेडिकेटेड कोबिट हेल्थ सेंटर में 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगा हुआ है जिससे 60 मरीजों को ऑक्सीजन देने हेतु उपयोग मे लाया जा रहा है तथा 10 सिंगल सिस्टम वाला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर है। ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफिल कराने हेतु अलग से अधिकारी/ कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गई है जो लगातार ऑक्सीजन को ऑक्सीजन प्लांट से रिफिलिंग के कार्य कराते हैं।
रोस्टर वाइज डॉक्टर के टीम की प्रतिनियुक्त की गई है। तीन शिफ्ट में प्रतिनियुक्त की गई है। तीन डॉक्टरों का टीम है जिसमें एक एमबीबीएस तथा दो पारा मेडिकल स्टाफ है। जो भर्ती पेशेंट को लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सभी अति महत्वपूर्ण दवा यथा रेमडेसीविर आदि उपलब्ध है और आवश्यकतानुसार मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला प्रशासन जिलावासियों से अपील करता है कि अपने निकटतम बने हुए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में जाकर इलाज कराएं, घबराने की कोई जरूरत नहीं है जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ इस कोरोना संक्रमण महामारी को रोकने हेतु प्रयासरत है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले।